बिक्रम : बिना ड्रेस कोड के ही चलता है बिक्रम पीएचसी

बिक्रम : स्वास्थ्य विभाग में ड्रेस कोड को अनिवार्य रूप से लागू तो कर दिया गया पर बिक्रम पीएचसी में चिकित्सक व कर्मी बिना एप्रन के ही ड्यूटी पर करते हैं. सोमवार को दस बजे दिन में बिक्रम पीएचसी पर प्रभात खबर की टीम पहुंची तो देखा की पंजीयन को लेकर मरीज कतार में खड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 9:10 AM
बिक्रम : स्वास्थ्य विभाग में ड्रेस कोड को अनिवार्य रूप से लागू तो कर दिया गया पर बिक्रम पीएचसी में चिकित्सक व कर्मी बिना एप्रन के ही ड्यूटी पर करते हैं.
सोमवार को दस बजे दिन में बिक्रम पीएचसी पर प्रभात खबर की टीम पहुंची तो देखा की पंजीयन को लेकर मरीज कतार में खड़े हैं. ओपीडी में तैनात डाॅ संतोष कांत एवं डाॅ रमेश कुमार मरीजों की जांच कर रहे थे. डाॅक्टरों ने बताया कि साढ़े दस बजे तक 75 मरीजों की जांच की जा चुकी थी. एक्सरे टेक्नीशियन संजय कुमार मरीजों का एक्सरे कर रहे थे. दवा वितरण का काम चल रहा था.
अस्पताल में 33 तरह की दवा उपलब्ध थी. एक बजे तक 204 मरीजों का पंजीयन हो चुका था. सभी मरीजों को दवा भी दी जा चुकी थी. अस्पताल में आने वाले मरीजों ने बताया िक मामूली बीमारी की दवा आसानी से िमल जाती है, िजससे मरीजों को काफी राहत िमलती है.

Next Article

Exit mobile version