पटना यूनिवर्सिटी को मिला बी प्लस ग्रेड

पटना : पटना यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से ग्रेड मिल गया है. पीयू को नैक ने ‘बी प्लस’ ग्रेड दिया है. नैक ने वेबसाइट पर रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है. गौरतलब है कि नैक पीयर की सात सदस्यीय टीम ने 22 से 24 जुलाई तक पीयू का निरीक्षण किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 9:12 AM
पटना : पटना यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से ग्रेड मिल गया है. पीयू को नैक ने ‘बी प्लस’ ग्रेड दिया है. नैक ने वेबसाइट पर रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है. गौरतलब है कि नैक पीयर की सात सदस्यीय टीम ने 22 से 24 जुलाई तक पीयू का निरीक्षण किया था. टीम ने पीयू को चार सीजीपीए में 2.55 अंक दिया है.
2.51 से 2.75 तक में ‘बी प्लस’ तथा 2.01 से 2.50 तक में ‘बी’ ग्रेड दिया जाता है. नैक मिलने से पीयू को सभी प्रकार का फंड यूजीसी ने मिलने लगेगा. पीयू को 100 साल में पहली बार नैक से एक्रीडेशन मिला है. पीयू को अब हेरिटेज फंड भी मिलेगा. पीयू को कई प्वाइंट पर कम अंक दिया गया है. नैक पीयर टीम की नजर में गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य और छात्रों के उन्नयन कार्यक्रम में पीयू का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा है.
जबकि करिकुलर एस्पेक्ट्स, टीचिंग-लर्निग एंड इवैलुएशन व इंस्टीट्यूशन वैल्यू एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज में काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है. पीयर टीम ने की एकेडमिक माहौल की प्रशंसा की है. इसके साथ ही ढांचागत सुविधाओं को बेहतर और विरासत पूर्ण बताया है. कैंपस को साफ-सफाई के लिए अच्छे अंक मिला है. अगर पीयू दिये गये अंक से संतुष्ट नहीं है तो एक माह के अंदर आवेदन देना होगा.

Next Article

Exit mobile version