बिहटा : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे विस्तार का लिया जायजा
रनवे विस्तार के लिए रिपोर्ट देने का निर्देश बिहटा : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे विस्तार की कवायद शुरू होते ही सोमवार को पटना के डीएम कुमार रवि, कमिश्नर आनंद किशोर व सिटी एसपी अभिनव कुमार बिहटा पहुंचे. उनलोगों ने हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित भूमि पर किये गये चहारदीवारी निर्माण का जायजा लिया. इसके […]
रनवे विस्तार के लिए रिपोर्ट देने का निर्देश
बिहटा : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे विस्तार की कवायद शुरू होते ही सोमवार को पटना के डीएम कुमार रवि, कमिश्नर आनंद किशोर व सिटी एसपी अभिनव कुमार बिहटा पहुंचे. उनलोगों ने हवाई अड्डा के लिए अधिग्रहित भूमि पर किये गये चहारदीवारी निर्माण का जायजा लिया.
इसके बाद वायुसेना केंद्र पहुंच कर वहां के अधिकारियों से रनवे विस्तार व हवाई अड्डा के निर्माण में आने वाली बाधाओं पर चर्चा की. गौरतलब है कि अभी तक बिहटा में इसके लिए 126 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसमें चहारदीवारी का निर्माण कराया जा चुका है. जिसमें जल्द ही हवाई अड्डा के लिए निर्माण का कार्य शुरू किया जाना है, जबकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए वायुसेना केंद्र का रनवे पर्याप्त नहीं है.
इसको लेकर वायुसेना की ओर से रनवे बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. इसको लेकर और जमीन अधिग्रहण करने की दिशा के मंथन जारी है. रनवे के पश्चिम व पूरब बाउंड्री के बगल में गांव है. अगर रनवे का विस्तार होता है तो पूरब में सरफुद्दीनपुर में कब्रिस्तान व गांव है. वहीं पश्चिम में कोरहर गांव है. जहां करीब 100 से अधिक घर को हटाना होगा. जिसमें सैकड़ों लोगों को विस्थापित होना पड़ेगा. या यूं कहें कि कोरहर गांव का अस्तित्व ही मिट जायेगा.
वायुसेना के अधिकारियों से बातचीत कर सीओ बिहटा सुनील कुमार वर्मा को डीएम व कमिश्नर ने पूरे मामले की जल्द समीक्षा कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि तीन दिन बाद वायुसेना की ओर से रनवे विस्तार का मैप बिहार सरकार को उपलब्ध कराया जाना है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.