पटना के कोचिंग संस्थान की छात्रा आदित्य स्मिता की ट्रेन से गिर कर मौत
लखीसराय : दानापुर रेलवे डिवीजन के बड़हिया रेलवे स्टेशन एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन के बीच एवं बड़हिया से सटे गंगासराय रेलवे हॉल्ट पर मंगलवार की अहले सुबह किसी ट्रेन से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा के पास मिले पहचानपत्र से उसकी पहचान आदित्य स्मिता के रूप में की गयी है. छात्रा की […]
लखीसराय : दानापुर रेलवे डिवीजन के बड़हिया रेलवे स्टेशन एवं लखीसराय रेलवे स्टेशन के बीच एवं बड़हिया से सटे गंगासराय रेलवे हॉल्ट पर मंगलवार की अहले सुबह किसी ट्रेन से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा के पास मिले पहचानपत्र से उसकी पहचान आदित्य स्मिता के रूप में की गयी है. छात्रा की उम्र अठारह वर्ष है. मंगलवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने छात्रा का शव देख कर बड़हिया जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी ने शव को बड़हिया लाकर परिजनों को मोबाइल पर सूचना दी है. जीआरपी परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं.
जीआरपी प्रभारी अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के सिर में गहरी चोट लगने से फट गया था. शरीर एवं पांव में भी गहरे जख्मी थे. छात्रा के पास मिले पहचानपत्र से आदित्य स्मिता के रूप में उसकी पहचान की गयी है. छात्रा आदित्य स्मिता भागलपुर निवासी रघुनंदन प्रसाद सिंह की पुत्री है. राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित एक कोचिंग संस्थान की छात्रा थी. वह पटना से आ रही थी या भागलपुर से पटना जा रही थी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. परिजनों के आने के बाद ही पता चल पायेगा. परिजनों से बातचीत हो गयी है. वे आ रहे हैं.