सरकार की हर जनविरोधी नीतियों का विरोध करेगी जन अधिकार पार्टी (लो) : पप्‍पू यादव

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने आज पटना आवास पर आयोजित पार्टी के प्रदेश कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी सरकार के हर जनविरोधी नीतियों का विरोध करेगी और लोगों को सरकार की नाकामी से अवगत करायेगी. उन्‍होंने कहा कि आज प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 7:23 PM

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने आज पटना आवास पर आयोजित पार्टी के प्रदेश कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी सरकार के हर जनविरोधी नीतियों का विरोध करेगी और लोगों को सरकार की नाकामी से अवगत करायेगी. उन्‍होंने कहा कि आज प्रदेश में हर ओर अराजकता का माहौल है. प्रदेश में अपराधियों का बोल बाला है. महिलाओं की अस्मिता खतरे में है. शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं बदहाल हैं. युवाओं को नौकरी मिल नहीं रही है और जिन्‍हें नौकरी मिली है, वहां भी भ्रष्‍टाचार का बोलबाला है. जिस वजह‍ से युवा अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए जन अधिकार पार्टी ने फैसला किया है कि जनहित में प्रदेश में विकास का माहौल स्‍थापित करने और सरकार की जनविरोधी नीतियों का आने वाले दिनों में जोरदार विरोध व प्रदर्शन करेगी. पप्‍पू यादव ने देश की गिरती अर्थव्‍यवस्‍था पर केंद्र की सरकार पर हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि आज रुपये डॉलर के मुकाबले बंगलादेश की करेंसी से भी नीचे चला गया. देश आर्थिक मंदी के कगार पर है, जिस वजह से नौकरियों में कटौती शुरू हो चुकी है. पहले ही साल 2014 के बाद से सरकारी नौकरियां खत्‍म कर दी गयी हैं और अब प्राइवेट सेक्‍टर भी मोदी सरकार की नाकाम आर्थिक नीतियों का शिकार है. लेकिन, इस बात पर कोई बात करने को तैयार नहीं है. यह देश के लिए दुर्भाग्‍य है.

Next Article

Exit mobile version