तेजस्वी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ फैसला, महागठबंधन साथ लड़ेगा विधानसभा उपचुनाव

पटना : लोकसभा चुनाव के करीब चार माह बाद महागठबंधन दलों के शीर्ष नेताअों की बुधवार को करीब दो घंटे से अधिक समय तक बैठक हुई. इस दौरान प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों और एक संसदीय सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में मिलकर लड़ने का निर्णय लिया गया. महागठबंधन जल्दी ही जनता के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 3:03 AM

पटना : लोकसभा चुनाव के करीब चार माह बाद महागठबंधन दलों के शीर्ष नेताअों की बुधवार को करीब दो घंटे से अधिक समय तक बैठक हुई. इस दौरान प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों और एक संसदीय सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में मिलकर लड़ने का निर्णय लिया गया. महागठबंधन जल्दी ही जनता के बीच एक बड़े कार्यक्रम के साथ उतरेगा. प्रत्येक माह इसकी बैठक होगी. बैठक में राजद और कांग्रेस समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता माैजूद रहे.

पूर्व सीएम और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की ओर से बताया गया कि 12 अक्तूबर को डाॅ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर सभी दल बापू सभागार भवन में एकजुटता का संकल्प लेकर सत्ताधारी दल के खिलाफ बिगुल फूंकेंगे. चुनाव में महागठबंधन को बाहर से समर्थन देने वाले दलों को भी साथ रखा जायेगा. महागठबंधन के नेताओं ने तय किया कि सभी दलों के कार्यकर्ता मिलकर मैदानी संघर्ष करेंगे.
सरोकारों की पूर्ति के लिए है महागठबंधन
बैठक के बाद महागठबंधन ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वीआइपी का महागठबंधन महज चुनाव के लिए नहीं, बल्कि यह अवाम के सरोकारों की पूर्ति के लिए है. इस जिम्मेेदारी को महागठबंधन निभायेगा. गरीब गुरबा, पिछड़ा, दलित और युवाओं के सरोकारों से मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार को रत्तीभर भी परवाह नहीं है.
बिहार में एनडीए गठबंधन 12 वर्ष से अधिक समय से शासन कर रहा है, फिर भी शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था का हाल खराब है. बैठक में तेजस्वी यादव, हम के अध्यक्ष पूर्व सीएम जीतनराम मांझी , रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी एवं बिहार के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौर, वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version