राहुल को रोजगार बढ़ाने के उपाय नजर नहीं आते – सुशील मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी की अर्थव्यवस्था को लेकर समझ इतनी ही है कि उन्हें पूंजी के पारदर्शी हस्तांतरण में भी चोरी नजर आती है. परंतु त्योहारों से पहले रोजगार बढ़ाने के केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक के साझा उपाय नजर नहीं आते. कांग्रेस मंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 3:03 AM

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी की अर्थव्यवस्था को लेकर समझ इतनी ही है कि उन्हें पूंजी के पारदर्शी हस्तांतरण में भी चोरी नजर आती है. परंतु त्योहारों से पहले रोजगार बढ़ाने के केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक के साझा उपाय नजर नहीं आते. कांग्रेस मंदी की आशंका को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करती है. भय का वातावरण बनाती है और दूसरी तरफ सुधार के उपायों पर छाती भी पीटती है.

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राफेल विमान खरीद में चौकीदार को चोर बताने का खामियाजा भुगतने के बाद भी राहुल ने बेहतर शब्दों का चयन करना नहीं सीखा. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने पूर्व गवर्नर विमल जालान के नेतृत्व वाली कमेटी की सिफारिश पर अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए स्थायी कोष से 1.76 लाख करोड़ रुपये सरकार को देने का फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version