पटना सहित छह जिलों की सड़कें होंगी चकाचक

पटना : राज्य में पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, औरंगाबाद और मोतिहारी जिले की कुल 56.34 किमी की लंबाई में सड़कें चकाचक बनायी जायेंगी. इनकी चौड़ाई भी बढ़ायी जायेगी. इसके लिए 83 करोड़ 77 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं. इसमें पटना जिले के लई–पतूत पथ के लिए 16 करोड़ 16 लाख रुपये शामिल हैं. पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 3:28 AM

पटना : राज्य में पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, औरंगाबाद और मोतिहारी जिले की कुल 56.34 किमी की लंबाई में सड़कें चकाचक बनायी जायेंगी. इनकी चौड़ाई भी बढ़ायी जायेगी. इसके लिए 83 करोड़ 77 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं. इसमें पटना जिले के लई–पतूत पथ के लिए 16 करोड़ 16 लाख रुपये शामिल हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना जिले में लई से पतूत सड़क में 13.60 किमी की लंबाई में सड़क को मजबूत बनाया जायेगा.

मुजफ्फरपुर में लक्ष्मी चौक से दादर पथ के लिए 04.98 करोड़, समस्तीपुर जिले की दो योजनाओं के लिए 23.84 करोड़, औरंगाबाद में तेतरिया मोड़–कोयरीडिह पथ पर आरसीसी पुल के लिए 08.61 करोड़ और मोतिहारी में बड़का गांव से ठीक हां सड़क में डायवर्सन और एप्रोच रोड के लिए 52 लाख 43 हजार रुपये की मंजूरी दी गयी है.
जंदाहा से पटोरी में 2.80 किमी लंबाई में सड़क के विकास के लिए चार करोड़ 17 लाख : समस्तीपुर जिले में जन्दाहा से पटोरी में 2.80 किमी लंबाई में सड़क के विकास के लिए चार करोड़ 17 लाख और मगरदही घाट से सिलौत दुर्गा स्थान पथ में पांच किमी की लंबाई में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 19.67 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.
दरभंगा जिले में चिकनी–शिवराम–ललुआ चौक–वाजिदपुर–देवना वाया कुम्हरौल मार्ग के लिए 27.88 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. अलीनगर से नदियानी मार्ग के लिए तीन करोड़ 65 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version