15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी व करबिगहिया में भी बड़े खेप की संभावना

पटना : यदि आप भी पान मसाला और जर्दा चबाते हैं तो सावधान हो जाइए. राज्य में इन दिनों कई जिलों में पान मसाला के काले कारोबार की पुष्टि हो चुकी है. पान मसाला और जर्दा के सभी बड़े ब्रांडों के नाम पर इसका गोरखधंधा किया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने जून महीने […]

पटना : यदि आप भी पान मसाला और जर्दा चबाते हैं तो सावधान हो जाइए. राज्य में इन दिनों कई जिलों में पान मसाला के काले कारोबार की पुष्टि हो चुकी है. पान मसाला और जर्दा के सभी बड़े ब्रांडों के नाम पर इसका गोरखधंधा किया जा रहा है.

खाद्य सुरक्षा विभाग ने जून महीने में भोजपुर में पान मसाले के जिन छह नमूनों को जब्त किया था, उसमें सभी सैंपल नकली पाया गया है. जिन ब्रांड के प्रोडक्ट जब्त किये गये हैं, उसमें बाहुबली, राज निवास, विमल, शिखर, पान पराग, रजनीगंधा के सैंपल शामिल हैं.
इन सभी में जहरीले पदार्थ पाये गये हैं जो शरीर के लिए काफी नुकसानदायक हैं. इस मामले में 21 अगस्त को लैबोरेटरी से जांच रिपोर्ट विभाग के पास आ गयी है. इसके बाद सभी पांच कारोबारियों को नोटिस भेजी गयी है. यदि ये सभी कारोबारी कंपनी के ऑथोराइज्ड शो-रूम का बिल दिखायेंगे तो फिर कंपनी को भी नोटिस होगा और उसके बाद भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत सभी पांचों कारोबारियों पर केस दर्ज किये जायेंगे.
राजधानी में भी काले कारोबार की पूरी संभावना : इसके अलावा राजधानी के करबिगहिया के साथ ही पटना सिटी स्थित मारुफगंज मंडी में ब्रांडेड पान मसाला और जर्दा के नाम पर डुप्लीकेट सामग्री की थोक बिक्री करने की पूरी संभावना दिखायी दे रही है. सोमवार और मंगलवार को जब्त नमूने की प्रथमदृष्टया जांच के बाद यह स्पष्ट हो रहा है.
पटना प्रमंडल के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सूचना के बाद विभिन्न प्रचलित ब्रांड के पान मसाला और जर्दा के सैंपल को जब्त कर लिया गया है. इसकी भी लैबोरेटरी में जांच होगी और यदि रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि हुई तो सभी जिम्मेदारों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें