मोबाइल से खुद दूर करें वोटर लिस्ट की गड़बड़ी

सुमित कुमार, पटना : मतदाता सूची में नाम, पते या फोटो आदि की गड़बड़ी अब मतदाता खुद ही अपने स्मार्टफोन की मदद से दूर कर सकेंगे. इसके लिए उनको निर्वाचन आयोग के वेबसाइट एनवीएसपी (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) या वोटर हेल्पलाइन एप पर मतदाता फोटो पहचान पत्र (इपिक) नंबर से लॉग इन की सुविधा मिलेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 3:56 AM

सुमित कुमार, पटना : मतदाता सूची में नाम, पते या फोटो आदि की गड़बड़ी अब मतदाता खुद ही अपने स्मार्टफोन की मदद से दूर कर सकेंगे. इसके लिए उनको निर्वाचन आयोग के वेबसाइट एनवीएसपी (नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल) या वोटर हेल्पलाइन एप पर मतदाता फोटो पहचान पत्र (इपिक) नंबर से लॉग इन की सुविधा मिलेगी.

रजिस्ट्रेशन के बाद ओटीपी डाल कर लॉगिन करते ही उनके सामने फॉर्म आठ उपलब्ध होगा, जिसे आसानी से भर कर सबमिट किया जा सकेगा. संबंधित एक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा. सबमिट करते ही फॉर्म संबंधित बीएलओ के लॉगइन में चला जायेगा, जिसके बाद संशोधन स्वीकार कर उसे वोटर लिस्ट पर अपडेट कर दिया जायेगा.
पूरे परिवार के नाम में कर सकेंगे सुधार : कोई भी मतदाता सूची में अपना नाम, फोटो या पता के साथ ही अपने पूरे परिवार के किसी भी सदस्य की गड़बड़ी में सुधार कर सकेगा. इसके लिए हर बार ओटीपी के माध्यम से लॉग इन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
सत्यापना के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों पासपोर्ट, डीएल, आधार, राशन कार्ड, सरकारी-अर्द्धसरकारी कार्यालय द्वारा निर्गत पहचान पत्र, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अन्य अनुमोदित दस्तावेज अपलोड करना होगी.
एक सितंबर से शुरू होगा अभियान, मिलेगा लिंक
वोटर लिस्ट रिवीजन का कार्यक्रम एक सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. अधिकारियों की मानें तो इसी दिन से एनवीएसपी और एप पर इसके लिए ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस अभियान के तहत एक जनवरी 2020 के आधार पर नयी मतदाता सूची तैयारी की जानी है. ऑफलाइन अभियान के तहत एक सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक एलओ फिल्ड वेरिफिकेशन के लिए घर-घर जायेंगे और नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन कराने के इच्छुक मतदाताओं से आवेदन
जमा लेंगे.
15 अक्तूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट होगा प्रकाशित
वोटर लिस्ट रिवीजन प्रोग्राम के तहत 15 अक्तूबर 2019 को मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया जायेगा. इस प्रकाशित ड्राफ्ट पर 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक दावा-आपत्ति ली जायेगी. 15 दिसंबर 2019 तक दावा-आपत्ति का निबटारा कर लिया जायेगा. इसके बाद 15 जनवरी 2020 तक नयी मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. इस दौरान 2-3 नवंबर (शनिवार-रविवार) और 09-11 नवंबर (शनिवार-रविवार) को बूथों पर विशेष शिविर भी लगाये जायेंगे.
ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
इवीपी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद इपिक नंबर, नाम, मोबाइल नंबर व इ-मेल आइडी डाल कर रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आयेगा. ओटीपी लॉगिन करते ही मतदाता सूची की फोटो सहित उनकी पूरी डिटेल दिखने लगेगी.

Next Article

Exit mobile version