प्रभात खबर अभियान पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, ओपीडी से डॉक्टर व कर्मियों के गायब रहने की होगी जांच
पटना : राज्य के अस्पतालों में ओपीडी में अधिकतर सीनियर डॉक्टरों व कर्मियों के गायब रहने और इससे मरीजों को हुई परेशानी की खबर को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग इस मामले की विभागीय जांच शुरू कराने जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि जिन अस्पतालों के बारे में […]
पटना : राज्य के अस्पतालों में ओपीडी में अधिकतर सीनियर डॉक्टरों व कर्मियों के गायब रहने और इससे मरीजों को हुई परेशानी की खबर को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. विभाग इस मामले की विभागीय जांच शुरू कराने जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि जिन अस्पतालों के बारे में खबरें प्रकाशित की गयी हैं, उनकी जांच करायी जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर डॉक्टरों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. निलंबन से लेकर उनकी वेतनवृद्धि पर रोक लगाने तक की कार्रवाई की जा सकती है.
प्रभात खबर ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल तक के ओपीडी की लाइव रिपोर्ट प्रकाशित की गयी थी. इसमें अधिकतर सीनियर डॉक्टर व चिकित्सा कर्मी अनुपस्थित पाये गये थे. साथ ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी-लंबी कतारों में मरीज परेशान हो रहे थे. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया है.