सरकार हर मोर्चे पर फेल कानून-व्यवस्था बदहाल
पटना : पूर्व कृषि मंत्री और बिहार नवनिर्माण मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है. राज्य की कानून-व्यवस्था बदहाल है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाये. राज्य में एफसीआइ और एसएफसी संस्थाएं सभी प्रखंडों में फसल खरीद […]
पटना : पूर्व कृषि मंत्री और बिहार नवनिर्माण मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है. राज्य की कानून-व्यवस्था बदहाल है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाये. राज्य में एफसीआइ और एसएफसी संस्थाएं सभी प्रखंडों में फसल खरीद केंद्र खोलें.
किसानों को अनाज का उचित मूल्य मिले. स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो. शिक्षा में मानक के अनुसार सभी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षकों की व्यवस्था की जाये. कृषि आधारित उद्योग लगाये जाएं. युवाओं के रोजगार की व्यवस्था हो. वे मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार से जुड़ने वाले अपराधी महात्मा बन जाते हैं. वहीं अनंत सिंह ने उनका साथ छोड़ दिया तो वे जेल भेज दिये गये. केके पाठक जैसे अधिकारी काम करते हैं तो उनका विभाग बदल दिया जाता है. राज्य में बालू और शराब माफिया सक्रिय हैं, लेकिन उन पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है.
कई जगह पेड़ काटे जा रहे हैं और सरकार पौधारोपण अभियान चला रही है. उन्होंने राज्य की स्थिति को अराजक बताया. वहीं पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि राज्य में लगातार हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने हाल ही में मधेपुरा और बिहारीगंज में हत्या का जिक्र किया. संवाददाता सम्मेलन में सत्यानंद शर्मा, गजेंद्र मांझी, रविशंकर उर्फ पप्पू शर्मा आिद मौजूद रहे.