पटना : नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा ने मंगलवार को विभिन्न नगर निकायों से आये कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. नये 107 कार्यपालक पदाधिकारियों ने बैठक में कहा कि स्थानीय निकायों के नेता राजनीतिक दबाव बनाने का काम करते हैं.
राजनीतिक दबाव में नहीं करें काम
पटना : नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा ने मंगलवार को विभिन्न नगर निकायों से आये कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. नये 107 कार्यपालक पदाधिकारियों ने बैठक में कहा कि स्थानीय निकायों के नेता राजनीतिक दबाव बनाने का काम करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि जो राज्य सरकार के नियम […]
कई बार ऐसा होता है कि जो राज्य सरकार के नियम में नहीं है, उसे भी निकाय बोर्ड से पारित करवाने का प्रयास किया जाता है. मंत्री ने कहा कि आप लोग ईमानदारी से काम कीजिए. किसी भी दबाव में गलत काम करने की
जरूरत नहीं है. लेकिन, स्थानीय जनप्रतिनिधि चुन कर आते हैं. ऐसे में उनका सम्मान जरूरी है. गौरतलब है कि सोमवार से ही विभाग में योजनाओं की समीक्षा विभिन्न नोडल पदाधिकारियों के माध्यम से की जा रही है. मंगलवार को नये कार्यपालक पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया गया. इसके अलावा निकाय संचालन के प्रशासनिक गुण बताये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement