पटना : स्कूलों में शिक्षक दिवस का नहीं होगा अवकाश

अपर मुख्य सचिव आरके महाजन का आदेश, शिक्षक दिवस मनेगा स्कूलों में शिक्षकों का आना अनिवार्य पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने प्रदेश के जिला शिक्षा पदाधिकारियों व अन्य संबंधित शिक्षा पदाधिकारियों को आधिकारिक पत्र लिखकर कहा है कि पांच सितंबर गुुरुवार को अनिवार्य तौर पर स्कूल खोले जायें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 9:27 AM
अपर मुख्य सचिव आरके महाजन का आदेश, शिक्षक दिवस मनेगा
स्कूलों में शिक्षकों का आना अनिवार्य
पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने प्रदेश के जिला शिक्षा पदाधिकारियों व अन्य संबंधित शिक्षा पदाधिकारियों को आधिकारिक पत्र लिखकर कहा है कि पांच सितंबर गुुरुवार को अनिवार्य तौर पर स्कूल खोले जायें. बच्चों और शिक्षकों को इसकी सूचना देकर इस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाये. उन्होंने आधिकारिक पत्र में साफ कर दिया है कि इस दिन पहले से घोषित अवकाश निरस्त कर दिया गया है.
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इसकी जगह ये अवकाश साल के अंत में शिक्षकों को एक अतिरिक्त अवकाश दे दिया जायेगा. उन्होंने जोर देकर पत्र में लिखा है कि पांच सितंबर को शिक्षकों का अाना अनिवार्य है. अगर शिक्षक नहीं आते हैं तो उनकी इस कवायद को उनकी अनधिकृत अनुपस्थिति माना जायेगा. इसके लिए शिक्षकों पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी.
गौरतलब है कि हर साल पांच सितंबर को शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. अभी तक इस दिन अवकाश रहने की परंपरा थी.

Next Article

Exit mobile version