पटना : गैस की अवैध रिफिलिंग व शराब बिक्री, संचालक फरार
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाइ टोला इलाके में अजय महतो गैस की अवैध रिफिलिंग करने के साथ ही शराब बिक्री का धंधा कर रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने रिफलिंग दुकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने उसकी पत्नी संजू देवी, एक स्टाफ व भतीजा […]
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाइ टोला इलाके में अजय महतो गैस की अवैध रिफिलिंग करने के साथ ही शराब बिक्री का धंधा कर रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ जब पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने रिफलिंग दुकान में छापेमारी की.
इस दौरान पुलिस ने उसकी पत्नी संजू देवी, एक स्टाफ व भतीजा को पकड़ लिया. वहां से पुलिस ने सौ बोतल विदेशी शराब व चार सिलिंडर को जब्त किया है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष ने तीनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि संचालक अजय फरार होने में सफल रहा. लेकिन उसके धंधे में सहयोग करने के आरोप में पत्नी, भतीजा व एक स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिक्री करने की जानकारी मिलने पर की छापेमारी : पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अजय महतो सिलिंडर की रिफलिंग करने के साथ ही शराब की बिक्री कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी और शराब की बोतलों को बरामद कर लिया.