पटना : एफआइआर के दो महीने बाद भी नहीं मिली नाबालिग
पटना : नौबतपुर थाने के उचौड़ी गांव की नाबालिग दो महीने से लापता है. 12 जून को वह अपने घर से निकली और वापस नहीं लौटी. केस दर्ज होने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. घटना के बाद से उसके परिवार वालों को बहुत धमकियां मिल रही हैं. इससे परेशान होकर उन्होंने बुधवार […]
पटना : नौबतपुर थाने के उचौड़ी गांव की नाबालिग दो महीने से लापता है. 12 जून को वह अपने घर से निकली और वापस नहीं लौटी. केस दर्ज होने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. घटना के बाद से उसके परिवार वालों को बहुत धमकियां मिल रही हैं. इससे परेशान होकर उन्होंने बुधवार को महिला आयोग में न्याय की गुहार लगायी है.
परिवार वालों ने पड़ोसी नीरज कुमार के पिता से पूजा के अपहरण की बात कही. उन्होंने उस वक्त यह आश्वासन दिया कि दो से चार दिनों में पूजा घर आ जायेगी और उसकी शादी नीरज से करा दी जायेगी. 19 जून को परिवार वालों ने नौबतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिस दिन से उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी है, तब से उन्हें धमकी दी जा रही है.
वे बार-बार कह रहे हैं कि अगर प्राथमिकी वापस नहीं ली गयी, तो इसका अंजाम सभी परिवारवालों को भुगतना पड़ेगा. वहीं, स्थानीय थाने से अब तक केस को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जिसके बाद पीड़िता के परिवारवालों ने महिला आयोग आकर शिकायत दर्ज करायी और मदद की गुहार लगायी है.