पटना : जल्द लागू होगी रात्रि गश्ती की नयी व्यवस्था, मुस्तैद रहेंगे जवान

जोनल आइजी ने सिटी एसपी को दिया निर्देश पटना : जोनल आइजी संजय सिंह ने राजधानी की रात्रि गश्ती व्यवस्था का जायजा लिया. जायजा में रात्रि गश्ती की पोल खुल गयी. गश्ती के दौरान पुलिसकर्मी गाड़ी के अंदर ही पड़े रहते हैं. जबकि उन्हें गाड़ी से उतर सड़क पर वाहनों व संदिग्ध लोगों पर नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 9:37 AM
जोनल आइजी ने सिटी एसपी को दिया निर्देश
पटना : जोनल आइजी संजय सिंह ने राजधानी की रात्रि गश्ती व्यवस्था का जायजा लिया. जायजा में रात्रि गश्ती की पोल खुल गयी. गश्ती के दौरान पुलिसकर्मी गाड़ी के अंदर ही पड़े रहते हैं. जबकि उन्हें गाड़ी से उतर सड़क पर वाहनों व संदिग्ध लोगों पर नजर रखनी है.जोनल आइजी ने सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी को रात्रि गश्ती की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.दो- तीन के भीतर राजधानी में गश्ती की नयी व्यवस्था लागू होगी.
मंगलवार की रात सिटी एसपी ने शहर के तमाम इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर इलाके में पुलिस गाड़ी तो नजर आ गयी लेकिन उसमें तैनात पदाधिकारी व जवान सड़कों पर मुस्तैद नहीं थे. पुलिस वाले गाड़ी के अंदर ही आराम फरमा रहे थे. सिटी एसपी मध्य ने उक्त पुलिस गाड़ी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी के वेतन को बंद कर दिया.
गश्ती को लेकर जोनल आइजी बना रहे प्लान, दो-तीन दिनों में हो जायेगा लागू गश्ती को लेकर जोनल आइजी संजय सिंह काफी गंभीर है.
उनका मानना है कि अगर गश्ती ठीक ढंग से हो तो अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सकता है. अपने निरीक्षण के दौरान भी उन्होंने गश्ती को सही ढंग से नहीं पाया.उन्होंने गश्ती को लेकर प्लान बनाना शुरू कर दिया है और दो-तीन दिन के अंदर से नयी गश्ती व्यवस्था लागू कर दी जायेगी.
इसमें खास बात यह होगी कि गश्ती की सही ढंग से मॉनिटरिंग की जाये. इसके लिए सिटी एसपी व डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों को भी रात में सड़क पर उतारने की योजना है. जोनल आइजी संजय सिंह ने बताया कि गश्ती को लेकर प्लान बनाया जा रहा है और जल्द ही लागू कर दिया जायेगा. गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों को गाड़ी से बाहर सड़कों पर मुस्तैद होना चाहिए, जबकि ऐसा नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version