profilePicture

जदयू : इरशाद आलम बने निर्विरोध अध्यक्ष

पटना : राज्य में जदयू का संगठन चुनाव बुधवार को पंचायत और वार्ड स्तर पर शुरू हो गया. इस क्रम में पटना महानगर वार्ड-40 में इरशाद आलम को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. इस चुनाव के दौरान नगर अध्यक्ष मो परवेज कमाल और संगठन सचिव इम्तियाज अंसारी मौजूद रहे. बता दें कि पहले चरण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 9:40 AM
पटना : राज्य में जदयू का संगठन चुनाव बुधवार को पंचायत और वार्ड स्तर पर शुरू हो गया. इस क्रम में पटना महानगर वार्ड-40 में इरशाद आलम को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. इस चुनाव के दौरान नगर अध्यक्ष मो परवेज कमाल और संगठन सचिव इम्तियाज अंसारी मौजूद रहे.
बता दें कि पहले चरण में पंचायत और वार्ड स्तर के चुनाव होंगे. इसके लिए पदाधिकारियों के चयन के लिए 28 अगस्त से दो सितंबर के बीच मतदान होगा.
वहीं, चार से सात सितंबर के बीच प्रखंड, नगर निगम और नगर पंचायत इकाइयों के चुनाव होंगे. इस सिलसिले में शनिवार को हरेक जिले में राज्य, जिला, प्रखंड और पंचायत निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक होगी. पंचायत व वार्ड स्तर के चुनाव में साधारण सदस्य मतदाता होंगे, लेकिन संगठन चुनाव में मतदान का अधिकार 20 अगस्त तक जदयू का सदस्य बनने वालों को ही मिलेगा. उससे ऊपर के संगठन में सक्रिय सदस्यों को ही मतदान का अधिकार है.

Next Article

Exit mobile version