लल्लू मुखिया ने बाढ़ कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, मोकामा विधायक अनंत सिंह का करीबी है लल्लू

पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक पुलिस की दबिश के बाद लल्लू मुखिया ने गुरुवार को बाढ़ व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि पंडारक थाना क्षेत्र के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह अजीत की हत्या की साजिश रचने का वायरल हुए ऑडियो मामले में लल्लू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 12:41 PM

पटना : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थक पुलिस की दबिश के बाद लल्लू मुखिया ने गुरुवार को बाढ़ व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि पंडारक थाना क्षेत्र के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह अजीत की हत्या की साजिश रचने का वायरल हुए ऑडियो मामले में लल्लू मुखिया ने आत्मसमर्पण किया है.

जानकारी के मुताबिक, पंडारक थाना क्षेत्र के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह अजीत की हत्या की साजिश रचने की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. बताया जाता है कि इस ऑडियो में बाहुबली विधायक अनंत सिंह की आवाज है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनंत सिंह का वॉइस सैंपल लिया था, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आयी है. वायरल हुए ऑडियो क्लिप मामले में पुलिस ने मोकामा विधायक अनंत सिंह के साथ-साथ लल्लू मुखिया के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने लल्लू मुखिया की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. इसके बाद लल्लू मुखिया फरार चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लल्लू मुखिया के आवास पर कुर्की-जब्ती भी की. साथ ही बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने लल्लू मुखिया पर 50 हजार का इनाम घोषित करने की अनुशंसा एसएसपी गरिमा मलिक से की थी.

Next Article

Exit mobile version