BREAKING : बाढ़ व्यवहार न्यायालय ने मोकामा विधायक अनंत सिंह को दो दिनों के रिमांड पर भेजा

पटना : बाढ़ व्यवहार न्यायालय ने गुरुवार को मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक को दो दिनों के रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है. मालूम हो कि पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित पैतृक आवास से एके 47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के बाद फरार चल रहे विधायक ने दिल्ली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 3:24 PM

पटना : बाढ़ व्यवहार न्यायालय ने गुरुवार को मोकामा के निर्दलीय बाहुबली विधायक को दो दिनों के रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है. मालूम हो कि पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के लदमा गांव स्थित पैतृक आवास से एके 47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी के बाद फरार चल रहे विधायक ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.

वहीं, अनंत सिंह के अधिवक्ता ने रिमांड के दौरान अधिवक्ता और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूछताछ की वीडियोग्राफी कराने की मांग अदालत से की है. अधिवक्ता ने अनंत सिंह की बीमारी का हवाला देने के साथ-साथ अनंत सिंह की जान का खतरा बताया है. मालूम हो कि पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने के लिए अदालत से आग्रह किया था. हालांकि, अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए 29 अगस्त तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Next Article

Exit mobile version