Loading election data...

महागठबंधन में नेतृत्व संकट, हर कोई बन रहा सीएम पद का दावेदार : सुशील मोदी

पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशीलकुमारमोदी ने ट्वीट कर महागठबंधन पर बड़ाहमला बोला है. लोकसभा चुनाव के दौरान जो लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, उनमें से चार दलों का तो खाता ही नहीं खुला. राज्य की 40 में से सिर्फ एक सीट पाकर लाज बचाने वाली कांग्रेस जहां हताशा से उबरी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 9:18 PM

पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशीलकुमारमोदी ने ट्वीट कर महागठबंधन पर बड़ाहमला बोला है. लोकसभा चुनाव के दौरान जो लोग बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, उनमें से चार दलों का तो खाता ही नहीं खुला. राज्य की 40 में से सिर्फ एक सीट पाकर लाज बचाने वाली कांग्रेस जहां हताशा से उबरी है, वहीं लालू परिवार के अांतरिक झगड़ों और तेजस्वी प्रसाद यादव के लंबे अग्यातवास ने राजद नेतृत्व की स्वीकार्यता पर गंभीर सवाल उठाये हैं. महागठबंधन अब नेतृत्व संकट से गुजर रहा है, इसलिए वहां हर कोई सीएम पद का दावेदार बन रहा है.

सुशील मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और नयी नौकरियों के अवसर बढ़ाने के लिए सप्ताह भर में तीसरा बड़ा फैसला कर सरकार ने फिर अपनी तत्परता साबित की.उन्होंने कहा कि कोयला खनन और कान्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में 100 फीसद विदेशी निवेश की मंजूरी दी गयी. तीन साल में 75 नये मेडिकल कालेज खोले जाएंगे, जिससे एमबीबीएस की 15000 सीटें बढ़ेगी, डाक्टरों की कमी दूर होगी. 60 लाख टन चीनी निर्यात की जाएगी और इसके लिए गन्ना किसानों को सब्सिडी की राशि सीधे उनके खाते में डाली जाएगी. प्रधानमंत्री के इन फैसलों से आने वाले त्योहारी मौसम में बाजार मंदी से बाहर निकलने का जश्न मना रहा होगा. यह मोदी सरकार का प्री-फेस्टिवल गिफ्ट है.

Next Article

Exit mobile version