रिमांड में अनंत सिंह को इन सवालों का देना होगा जवाब

बाढ़ की एडिशनल एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कई सवालों की लिस्ट बनायी पटना : विधायक अनंत सिंह को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के फैसले के बाद पटना व बाढ़ पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस ने अनंत सिंह से नये सिरे से पूछताछ को लेकर सवालों की सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 6:21 AM
बाढ़ की एडिशनल एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कई सवालों की लिस्ट बनायी
पटना : विधायक अनंत सिंह को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के फैसले के बाद पटना व बाढ़ पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस ने अनंत सिंह से नये सिरे से पूछताछ को लेकर सवालों की सूची बनायी है. सूत्रों की मानें तो बाढ़ की एडिशनल एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कई सवालों की लिस्ट बनायी है.
इसके तहत सवालों से पुलिस विधायक से कई राज उगलवाने की योजना तैयार की है. वहीं, ग्रामीण एसपी केके मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जो सवाल तैयार किये हैं वह गुप्त रखे गये हैं. विधायक से शुक्रवार को पूछताछ की जायेगी.
अनंत सिंह को इन सवालों काकरना पड़ सकता है सामना
पुलिस कार्रवाई के बारे में अनंत सिंह को सूचनाएं कौन देता है, आवास पर छापा पड़ने से पहले फरार होने की सूचना किसने दी?
पटना से दिल्ली कैसे पहुंचे, दिल्ली तक पहुंचाने में उनकी किसने मदद की?
दिल्ली में वह कितने दिन रुके और कहां-कहां रुके?
फरारी के दौरान वह किसका मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे और कौन मददगार था?
पुलिस वीडियो के बारे में भी पूछताछ करेगी कि अनंत सिंह से कौन सवाल कर रहे और वीडियो को वायरल किया?
उनके पैतृक आवास पर एके 47 राइफल और हैंड ग्रैंड कहां से आया?
दो लाइट मशीनगन के बारे में भी पूछताछ होगी, क्योंकि पुलिस के सामने दो एलएमजी आने की पुष्टि हो चुकी है
पुलिस उनकी संपत्ति के बारे में भी पूछताछ कर सकती है कि उन्होंने इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की?
छोटन सिंह के बारे में भी पूछताछकी जा सकती है. आखिरकार एक फरार अपराधी को घर में पनाह क्यों दी गयी?
सेना का खुफिया विभाग करेगा पूछताछ
एके-47 और हैंड ग्रेनेड की बरामदगी
के मामले में पटना पुलिस के साथ सेना की भी पूछताछ अनंत सिंह से हो सकती है. सूत्रों की मानें तो पुलिस की तरह सेना भी हथियार व गोला बारूद को लेकर कई राज खोलने में लगी है. पुलिस की पूछताछ के बाद सेना और अन्य एजेंसियां भी उनसे पूछताछ कर सकती हैं.
पुलिस और अन्य एजेंसियों ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो अन्य कई मामले भी सामने आ सकते हैं. पुलिस एके-47 और हैंड ग्रेनाइड को लेकर पूछताछ कर इसका कनेक्शन खंगालेगी. पुलिस को शक है कि अनंत सिंह के अलावा कई अन्य जगहों पर भी हथियार व हैंड ग्रेनाइड पहुंचायी गयी होगी.

Next Article

Exit mobile version