पटना : बच्चे को मरा समझा, हंगामा, हरकत हुई तो ले गये पीएमसीएच
दिमागी बुखार से पीड़ित था गोरौल, वैशाली का आदित्य कुमार, निजी अस्पताल में था भर्ती पटना : 90 फीट रोड स्थित एक निजी अस्पताल श्याम हॉस्पिटल में गुरुवार को एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया. गोरौल, वैशाली के ढाई साल के आदित्य कुमार के दिमागी बुखार का इलाज किया जा रहा था. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति […]
दिमागी बुखार से पीड़ित था गोरौल, वैशाली का आदित्य कुमार, निजी अस्पताल में था भर्ती
पटना : 90 फीट रोड स्थित एक निजी अस्पताल श्याम हॉस्पिटल में गुरुवार को एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया. गोरौल, वैशाली के ढाई साल के आदित्य कुमार के दिमागी बुखार का इलाज किया जा रहा था. डॉक्टरों ने उसकी स्थिति देखते हुए रात में तीन बजे आइसीयू में वेंटिलेटर पर रखा. परिजनों का कहना है कि इसके बाद अहले सुबह बच्चे की स्थिति खराब हो गयी. उसका शरीर ठंडा पड़ने पर परिजनों ने खूब हंगामा किया.
उन्होंने आदित्य को सड़क पर रख सड़क जाम भी कर दिया. हंगामे के बीच किसी ने देखा कि बच्चे के शरीर में हरकत हो रही है, वह जीवित है. इसके बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. शिशु रोग विभाग की प्रबंधक पुनिता जायसवाल ने कहा कि डॉक्टरों की देखरेख में बच्चे का हर संभव उचित इलाज किया जा रहा है.
आदित्य के परिजनों का कहना था कि श्याम हॉस्पिटल ने 31 हजार का बिल बनाया और दूसरी ओर बच्चे की स्थिति ठीक नहीं थी. आइसीयू में उसकी हालत खराब हो गयी थी. डॉक्टर भी रात में चले गये थे. इसके साथ ही अस्पताल के कर्मचारी भी एक-एक कर खिसकने लगे, तो हमलोगों को लगा कि बच्चे की मौत तो नहीं हो गयी? इसके बाद हम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
अस्पताल ने कहा, हमने नहीं की थी मौत की घोषणा श्याम हॉस्पिटल की ओर से मैनेजर
राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने बेवजह हल्ला हंगामा किया. हमने बच्चे की मौत की घोषणा नहीं की थी, उसका इलाज किया जा रहा था. मरीज की स्थिति शुरू से ही ठीक नहीं थी. डॉ अविनाश कुमार सहाय ने इन्सेफेलाइटिस बीमारी का इलाज करना शुरू किया. उसे वेंटिलेटर पर भी रखा गया. इसी बीच सुबह आठ बजे परिवारवालों ने यह समझ लिया कि बच्चे की मौत हो गयी और उन्होंने कई लोगों को बुलाकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की, जबकि बच्चा जीवित था.