पटना : मेट्रो के लोगो में दिखेंगे बुद्ध गोलघर और सभ्यता द्वार
पटना : पटना में मेट्रो का लोगो कैसा होगा, अभी इस पर फाइनल मुहर नहीं लगी है. जमीन पर काम शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर लोगो लगाने की जरूरत पड़ने वाली है. इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. मेट्रो को लेकर काम कर रहे पीएमआरसी के […]
पटना : पटना में मेट्रो का लोगो कैसा होगा, अभी इस पर फाइनल मुहर नहीं लगी है. जमीन पर काम शुरू होने के साथ ही कई जगहों पर लोगो लगाने की जरूरत पड़ने वाली है. इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
मेट्रो को लेकर काम कर रहे पीएमआरसी के अधिकारियों ने चार तरह के लोगो बनाकर नगर विकास व आवास विभाग के अलावा अधिकारियों के पास भेजा है. इसमें एक लोगो में मेट्रो रेल के पीछे बुद्ध की फोटो, दूसरे में मेट्रो रेल के पीछे गोलघर की फोटो व तीसरे में मेट्रो रेल के पीछे शहर में नये बने सभ्यता द्वार की फोटो बनायी गयी है. जानकारी के अनुसार सीएम स्तर से इस पर फाइनल स्वीकृति होनी है.
मेट्रो के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव : मेट्रो को लेकर चल रहे सर्वे का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है. इसमें करीब एक सप्ताह और लगने की उम्मीद है. हालांकि सर्वे टीम के अनुसार कई जगहों पर लगायी गयी पाइलिंग लोगों द्वारा तोड़ी भी गयी है.
इसके अलावा जैसे ही सर्वे रिपोर्ट पूरी हो जायेगी, पीएमआरसी की तरफ से मेट्रो के अंडरग्राउंड मार्ग में पड़ने वाले सभी सरकारी व गैरसरकारी भवनों की नक्शा सहित पूरी जानकारी ली जायेगी. ताकि मेट्रो के लिए होने वाली खुदाई में मकानों व बड़े भवनों पर को प्रभाव नहीं पड़े. वहीं मंगलवार को डीएमआरसी व पीएमआरसी के अधिकारियों के बीच बैठक होने वाली है.