पटना : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पटना में प्रतिमा लगेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इसकी घोषणा की. भाजपा के दिवंगत नेता की याद मेें शनिवार को एसके मेमोरियल सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जेटली का जन्म दिन 28 दिसंबर को राजकीय समारोह के तौर पर मनाया जायेगा.
Advertisement
पटना में लगेगी अरुण जेटली की मूर्ति : नीतीश कुमार
पटना : पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पटना में प्रतिमा लगेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इसकी घोषणा की. भाजपा के दिवंगत नेता की याद मेें शनिवार को एसके मेमोरियल सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सीएम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जेटली का जन्म दिन 28 दिसंबर को राजकीय समारोह के […]
जेटली का निधन 24 अगस्त को एम्स में उपचार के दौरान हो गया था. उनके सम्मान में बिहार सरकार ने दो दिनों का राजकीय अवकाश घोषित किया था. श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद बतौर मुख्य वक्ता मुख्यमंत्री ने जेटली की यादों को एनडीए के नेताओं के साथ साझा किया.
श्रद्धांजलि सभा में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, विधान सभा अध्यक्ष विजय चौधरी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, विजेंद्र यादव, जदयू सांसद आरसीपी सिंह, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सहित बिहार सरकार के कई मंत्री , जदयू – भाजपा के सांसद, विधायकों सहित एनडीए के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement