10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर व्यवस्था व सख्त प्रशासन से ही पीयू की सुरक्षा सुधरेगी

पटना : पटना विवि के तीन कॉलेजों में विगत दिनों सुरक्षा को लेकर छात्रों के आंदोलन हुए. इसमें मुख्य रूप से कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परेशानी देखी गयी. छात्रों की शिकायत है कि पूरे पीयू कैंपस में कोई भी बाहरी व्यक्ति जब जाहे, जहां चाहे घुस सकता है और मनमानी कर भाग सकता […]

पटना : पटना विवि के तीन कॉलेजों में विगत दिनों सुरक्षा को लेकर छात्रों के आंदोलन हुए. इसमें मुख्य रूप से कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परेशानी देखी गयी. छात्रों की शिकायत है कि पूरे पीयू कैंपस में कोई भी बाहरी व्यक्ति जब जाहे, जहां चाहे घुस सकता है और मनमानी कर भाग सकता है. इसके पीछे कारण है कि कॉलेजों की बाउंड्री या तो टूटी है या फिर नीची है. कई जगहों पर जानबूझ कर लोगों ने उसे तोड़ दिया है.

इसके अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड्स की भारी कमी है. यही वजह है कि उपद्रवी छात्र मनमानी करते रहते हैं. अगर कॉलेज में ठीक बाउंड्री हो, गार्ड्स व थोड़ा सख्ती के साथ निर्णय लेने वाला प्रशासन हो, तो वर्तमान स्थिति से निबटा जा सकता है.
पीयू में यह समस्या लगभग हर कॉलेज की है
इतनी मनमानी दूसरे किसी शैक्षणिक संस्थानों में नहीं दिखती. आइआइटी, एनआइटी, चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, इग्नू किसी भी संस्था में इतने खुले तौर पर मनमानी या बाहरी अनावश्यक व्यक्तियों का प्रवेश नहीं होता. वहां प्रशासन इतना सख्त है कि अगर कोई छात्र गलत करते पकड़ा गया, तो उसके ऊपर ऐसी कार्रवाई होती है दूसरा कोई छात्र कुछ करने के पहले 100 बार सोचता है. वहीं पीयू में यह समस्या लगभग हर कॉलेज में है. अगर इन संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था से सीख लें, तो काफी कुछ सुधर सकता है.
बीएन कॉलेज से लेकर साइंस कॉलेज तक सुरक्षा में सेंध
बीएन कॉलेज में एक साइड से बाउंड्री टूटी है. साइंस कॉलेज का भी वहीं हाल है. वहीं, पटना कॉलेज में पीछे बाउंड्री ही नहीं है और गंगा पाथ-वे से कोई भी प्रवेश कर सकता है. कई बार तो हॉस्टल और क्लास रूम से सामान तक चोरी हो चुकी है. ऐसा वाणिज्य कॉलेज में भी हो चुका है. छात्रों के मारपीट व छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार होता रहता है.
बाउंड्री को लेकर करीब दो करोड़ का बजट राज्य एजुकेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने दिया है. हमलोगों ने सरकार से इसके लिए बजट की मांग की है. लेकिन, अब तक नहीं मिला है. कॉलेज के पास इतना फंड नहीं है कि पूरे काॅलेज की बाउंड्री करा सकें.
प्रो राजकिशोर प्रसाद, प्राचार्य, बीएन कॉलेज
बीएन कॉलेज के लिए दो करोड़, पटना कॉलेज के लिए दो करोड़ और साइंस कॉलेज के लिए एक करोड़, 56 लाख का प्रस्तावित बजट सरकार को भेजा गया है. यह प्रोसेस में है. जैसे ही राशि मिलेगी पूरे विवि की बाउंड्री नये सिरे से करा दी जायेगी.
आरके सिन्हा, चीफ इंजीनियर, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें