चार लाख रुपये लूट की कोशिश नाकाम पत्रकार नगर थाने में मामला दर्ज
पटना : चार लाख रुपये लूट की कोशिश उस समय नाकाम हो गयी जब युवक ने रुपये की बैग को वाहन के नीचे दबा दिया. घटना शनिवार की दोपहर पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार हनुमाननगर निवासी बिल्डर सीतेश कुमार पत्रकार नगर स्थित अपने ऑफिस में गये. उस दौरान ऑफिस में […]
पटना : चार लाख रुपये लूट की कोशिश उस समय नाकाम हो गयी जब युवक ने रुपये की बैग को वाहन के नीचे दबा दिया. घटना शनिवार की दोपहर पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार हनुमाननगर निवासी बिल्डर सीतेश कुमार पत्रकार नगर स्थित अपने ऑफिस में गये.
उस दौरान ऑफिस में उनके साथ काम करने वाले दिनेश कुमार को 3.90 लाख रुपये का चेक दिया. चेक को जमा कर उन्होंने आइसीआइसीआइ बैंक से कैश लाने को दिया. दिनेश जैसे ही चेक जमा कर पैसा लेकर आ रहा था, उस दौरान मोटरसाइकिल पर सवाल दो युवक दिनेश से रुपये से भरा बैग मांगने लगे.
मना करने पर बैग छीन कर भागने की कोशिश भी किये. लेकिन दिनेश मोटरसाइकिल के नीचे बैग छिपा दिया और शोर मचाने लगा. भीड़ देख मोटरसाइकिल सवार भिखना पहाड़ी की तरफ भाग खड़े हुए. वहीं, सीतेश कुमार ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पत्रकार नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.