अगले सप्ताह तैयार होगा एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश का नया रास्ता

पटना : एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण शुरू होने पर उसमें प्रवेश का रास्ता बदल जायेगा क्योंकि वर्तमान रास्ते की जगह पर नया टर्मिनल बनना है. बदले हुए रास्ते का निर्माण पिछले चार पांच महीने से चल रहा है जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस दौरान 300 पेड़ों को काटा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 7:55 AM

पटना : एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण शुरू होने पर उसमें प्रवेश का रास्ता बदल जायेगा क्योंकि वर्तमान रास्ते की जगह पर नया टर्मिनल बनना है. बदले हुए रास्ते का निर्माण पिछले चार पांच महीने से चल रहा है जो अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है.

इस दौरान 300 पेड़ों को काटा गया है और वर्तमान सड़क के चहारदीवारी से पीछे लगभग 1300 मीटर के नये मार्ग का निर्माण हुआ है. पेड़ों की जड़ों को हटाने के बाद उसे मिट्टी से भरने का काम पूरा हो गया है. सड़क पर बोल्डर डालने का काम भी हो चुका है और अब केेवल उसके ऊपर बिटुमिनस का लेयर बिछाना है. सड़क निर्माण से जुड़े एक वरीय अधिकारी ने बताया कि अगले सप्ताह यह नया रास्ता तैयार हो जायेगा.
तीन-चार वर्षों तक होगा इस्तेमाल
पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल में प्रवेश के लिए दो मंजिला एलिवेटेड सड़क के निर्माण की योजना है. लेकिन टर्मिनल का निर्माण पूरा होने में कम से कम तीन-चार साल लगेंगे. तब तक एयरपोर्ट आने जाने के लिए इसी नवनिर्मित मार्ग (डायवर्जन)का इस्तेमाल होगा. वर्तमान मार्ग की तुलना में कुछ कम चाैड़ा होने के कारण इससे आना जाना वाहनों के लिए उतना सुविधाजनक नहीं होगा, जितनी वर्तमान सड़क है.
एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अभियंत्रण शाखा के अधिकारियों ने बताया कि इसके बावजूद बदले मार्ग को इस तरह से बनाने का प्रयास किया गया है कि हेवी ट्रैफिक की स्थिति में भी वाहन चालकों को कम से कम असुविधा हो.

Next Article

Exit mobile version