चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
पटना : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के अंतर्गत शनिवार को पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों में अतिक्रमण हटाया गया. अजीमाबाद अंचल, पटना नगर निगम के अंतर्गत मीना बाजार से पश्चिम दरवाजा एवं आलमगंज से गायघाट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के […]
पटना : पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के अंतर्गत शनिवार को पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों में अतिक्रमण हटाया गया. अजीमाबाद अंचल, पटना नगर निगम के अंतर्गत मीना बाजार से पश्चिम दरवाजा एवं आलमगंज से गायघाट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान आज 14 अवैध पोस्टर, बैनर, सड़क किनारे से बालू, टोकरी, ठेला और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया. इस क्रम में 24,100 रुपये जुर्माना वसूला गया. बांकीपुर अंचल, पटना नगर निगम के अंतर्गत पीरबहोर थाना अशोक राजपथ से गोविंद मित्रा रोड एवं मछुआ टोली मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई अस्थायी अतिक्रमण को हटाये गये और सड़क को अतिक्रमण से मुक्त किया गया. इस अभियान के तहत दो हजार रुपया जुर्माना वसूला गया.
बोरिंग रोड से पानी टंकी तक हटाया अतिक्रमण
नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम के अंतर्गत बोरिंग रोड से शिवपुरी और पानी टंकी मोड़ तक अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे निर्मित फ्लैंक को तोड़ कर सड़क चौड़ी की गयी. अतिक्रमणकारियों से तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही पाटलिपुत्र अंचल, पटना नगर निगम के अंतर्गत आज राजापुर पुल से बोरिंग रोड चौराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान आज पांच अवैध पोस्टर/बैनर हटाये गये.