MLA अनंत से एक साथ दागे गये 25 सवाल, आज पुलिस करेगी कई खुलासे

पटना : पुलिस रिमांड पर लिये गये बाहुबली विधायक अनंत सिंह से दूसरे दिन भी पूछताछ हुई. एके 47 व हैंड ग्रेनेड मामले में फंसे विधायक से रविवार को पुलिस ने कड़ी पूछताछ की. जानकारी मिल रही है कि लल्लू मुखिया व अनंत सिंह फिर से आमने-सामने बैठा गया और भोला सिंह की हत्या रचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 8:15 AM
पटना : पुलिस रिमांड पर लिये गये बाहुबली विधायक अनंत सिंह से दूसरे दिन भी पूछताछ हुई. एके 47 व हैंड ग्रेनेड मामले में फंसे विधायक से रविवार को पुलिस ने कड़ी पूछताछ की.
जानकारी मिल रही है कि लल्लू मुखिया व अनंत सिंह फिर से आमने-सामने बैठा गया और भोला सिंह की हत्या रचने के मामले में वायरल ऑडियो को भी सुनाया गया. दोनों ने बड़े ध्यान से ऑडियो सुने. वहीं सुनते ही विधायक ने उसे फर्जी बताया तो लल्लू मुखिया चुप्पी साध ली. पुलिस ने छह घंटे के अंदर 25 सवाल पूछ. अनंत सिंह को कुर्सी पर बैठा कर पूछताछ की गयी.
एक साथ दागे 25 सवाल, आज पुलिस करेगी कई खुलासे
आज सुबह में होगी पूछताछ
विधायक से सोमवार को भी पूछताछ की जायेगी. पुलिस का कहना है कि बाढ़ कोर्ट ने दो दिन यानी 48 घंटे रिमांड पर लेने का आदेश दिया है. ऐसे में 48 घंटे की अवधी सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे तक समाप्त हो रही है. पुलिस अधिकारियों की माने तो विधायक ने कई ऐसे खुलासे किये हैं जिसके बल पर पुलिस कई अपराधियों को पकड़ सकती है. अनंत सिंह से बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने दो घंटे तक पूछताछ की. लिपि सिंह के कुछ सवालों में अनंत सिंह फंसते नजर आ रहे थे.
बेटी व दामाद से दिल्ली में मिलने गये थे अनंत सिंह
पुलिस ने अनंत सिंह से दिल्ली कैसे जाने के बारे में भी पूछताछ की. ऐसे में विधायक ने कहा कि दिल्ली में बीमार दोस्त से मिलने गये. इसके बाद वह अपने बेटी व दामाद से मिलने गये. विधायक ने देहरादून आदि कुछ और जगहों के नाम भी लिये. पुलिस विधायक की सभी बातों की रिकार्डिंग कर रही है और सीसीटीवी कैमरे के सामने बैठा कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने एके 47 राइफल कहां से आये और इसका इस्तेमाल किन लोगों पर व कितने बार हुए हैं इसे बारे में भी जानकारी ली.
विधायक को खाने में मिली रोटी, दाल व सेब : जानकारी मिल रही है कि अनंत सिंह से पुलिस ने सुबह में नाश्ता करने से इन्कार कर दिया. शुगर की दवा लेने के साथ उन्होंने चाय पी. दोपहर में अनंत सिंह को खाने में रोटी, दाल और सेब दिया गया. वहीं जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी केके मिश्रा ने कहा कि अनंत सिंह व लल्लू मुखिया से सोमवार को रिमांड अवधी पूरी होने तक पूछताछ होगी. पूछताछ के बाद पुलिस कई बड़े मामलों का खुलासा करेगी.

Next Article

Exit mobile version