नामांकन प्रक्रिया से लेकर परीक्षाएं तक हुई लेट
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स भगवान भरोसे ही चल रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया से लेकर परीक्षाएं तक लेट हैं. अभी हाल में छात्र-छात्राओं ने फर्स्ट इयर की परीक्षा लेने के लिए हंगामा किया था. अब तक दो बार परीक्षाएं स्थगित कर तिथि बदली जा चुकी है. अब 16 सितंबर से 24 सितंबर तक परीक्षा लेने की घोषणा की गयी है. अब छात्रों भी संशय में हैं कि क्या इस बार परीक्षा होगी या फिर तिथि बढ़ा दी जायेगी. वे काफी सशंकित हैं. नामांकन की स्थिति भी कमोवेश यही है.
26 अगस्त तक वोकेशनल कोर्स में च्वॉयस फीलिंग करने को कहा गया था. अब आगे की प्रक्रिया चल रही है. क्लास कब तक शुरू होंगे पता नहीं. इस संबंध में मीडिया प्रभारी प्रो मंगलम ने कहा कि इस बार तिथि नहीं बदलेगी, अपरिहार्य कारणों से परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं. लेकिन अब परीक्षाएं समय पर ले ली जायेंगी.
पीजी में भी नामांकन लेट, आज से शुरू होगी प्रक्रिया
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सत्र 19-21 में पीजी रेगुलर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन लेने वाले छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 2 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक उनके नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
मीडिया प्रभारी प्रो बीके मंगलम ने बताया कि यह ध्यान रहे कि जिन छात्र-छात्राओं का चयन विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में नामांकन के लिए हुआ है वे अपने सर्टिफिकेट की जांच विश्वविद्यालय मुख्यालय में कराएंगे और जिन बच्चों को काॅलेज का पीजी सेंटर एलाॅट किया गया है.
वे उस महाविद्यालय के पीजी सेंटर में अपना नामांकन लेंगे. विश्वविद्यालय मुख्यालय में 2 सितंबर से होने वाली नामांकन प्रक्रिया दो पालियों में होगी. विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विशेष जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट को देखते हुए अपने कागजात, शुल्क और तिथि के अनुसार उपस्थित हों.