नालंदा खुला विवि में लैब और लाइब्रेरी सिर्फ नाम की
पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में लैब व लाइब्रेरी सिर्फ नाम के हैं. विवि में लाइब्रेरी तो बनी है, लेकिन छात्र पढ़ाई के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करते. यहां से किताबें इश्यू भी नहीं की जाती. तमाम किताबें रखे-रखे खराब हो रही है. लाइब्रेरी की इस जगह को नामांकन आदि कार्यों के लिए सत्यापन […]
पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में लैब व लाइब्रेरी सिर्फ नाम के हैं. विवि में लाइब्रेरी तो बनी है, लेकिन छात्र पढ़ाई के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करते. यहां से किताबें इश्यू भी नहीं की जाती. तमाम किताबें रखे-रखे खराब हो रही है.
लाइब्रेरी की इस जगह को नामांकन आदि कार्यों के लिए सत्यापन आदि में अधिक प्रयोग किया जाता है.नामांकन लेने आने वाले छात्र फॉर्म भरने के लिए इस जगह को प्रयोग करते हैं. वहीं, साइंस लैब की स्थिति भी ठीक नहीं है. इसकी हालत भी कमोवेश लाइब्रेरी जैसी ही है.
जगह की भारी कमी : एनओयू में जगह की कमी की वजह से सिर्फ लाइब्रेरी ही उपेक्षित नहीं है, बल्कि क्लास रूम भी संकुचित हैं. रास्ते संकुचित हैं. अगर सारे छात्र उपस्थित हो जायें, तो उसके आधे के लिए बैठने की पर्याप्त जगह नहीं है. कंप्यूटर लैब है, लेकिन छात्रों की संख्या को देखते हुए वहां भी जगह की कमी है. परीक्षा हॉल की भी कमी है. हॉल नहीं होने से एनओयू को दूसरे जगहों पर परीक्षाएं करानी पड़ती हैं.