profilePicture

पटना : आर्यभट्ट नॉलेज विवि में नियुक्त होंगे तीन निदेशक

नदी अध्ययन, भौगोलिक अध्ययन व पत्रकारिता के केंद्र संचालित होंगे पटना : आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में खोले गये तीन स्वशासी अध्ययन केंद्रों के लिए शिक्षा विभाग को निदेशकों की नियुक्ति करनी है. शिक्षा विभाग की तरफ से तीनों निदेशकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगने पर करीब दस लोगों ने इस पद के लिए रुचि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 9:34 AM
नदी अध्ययन, भौगोलिक अध्ययन व पत्रकारिता के केंद्र संचालित होंगे
पटना : आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में खोले गये तीन स्वशासी अध्ययन केंद्रों के लिए शिक्षा विभाग को निदेशकों की नियुक्ति करनी है. शिक्षा विभाग की तरफ से तीनों निदेशकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगने पर करीब दस लोगों ने इस पद के लिए रुचि भी दिखायी है. हालांकि, विभाग ने इस मामले में अभी तक निदेशकों के नाम पर मुहर नहीं लगायी है.
आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इस माह के अंत तक निदेशकों के नाम पर मुहर लगने की पूरी उम्मीद है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक तीनों स्वशासी सेंटर्स खोलने को विवि अपनी प्रक्रिया पूरी कर चुका है. कुलपति ने तीनों अध्ययन केंद्रों के लिए समन्वयकों की नियुक्ति कर दी है. निदेशकों की नियुक्ति के लिए उच्च स्तरीय विचार मंथन चल रहा है.
विश्वविद्यालय के आग्रह पर शिक्षा विभाग ने तीन विशेष अध्ययन केंद्रों को खोलने पर अपनी सहमति दी है. इसमें पहला सेंटर नदियों के अध्ययन से जुड़ा है. इसमें समूचे बिहार की नदियों का वैज्ञानिक अध्ययन किया जायेगा. इसके अलावा एक भौगोलिक अध्ययन सेंटर भी होगा. यह अपने आप में अनूठा होगा. इसके अध्ययन का दायरा प्रदेश की भौगोलिक दशाओं के आकलन करने का होगा. इसी तरह पत्रकारिता अध्ययन के लिए एक अन्य अध्ययन केंद्र खोला गया है.

Next Article

Exit mobile version