बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा- ”सावन-भादो में रहती है मंदी”, कुमार विश्वास ने ऐसे ली चुटकी

पटना : अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जानेवाले आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि ‘मेरे नैना सावन-भादों फिर भी मेरा मन प्यासा.’ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के एक ट्वीट पर हिंदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 1:03 PM

पटना : अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जानेवाले आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बयान पर चुटकी ली है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि ‘मेरे नैना सावन-भादों फिर भी मेरा मन प्यासा.’

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के एक ट्वीट पर हिंदी कवि, वक्ता और सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास ने भारत की आर्थिक स्थिति पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, ‘मेरे नैना सावन-भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा’ …और लोग मुझसे कह रहे हैं कि मैं आर्थिक मंदी पर कुछ बोलूं? भरे तो पड़े हैं.’

मालूम हो कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने भारत में मंदी को लेकर कहा था कि ‘केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से लेंडिंग कैपिसिटी बढ़ाने जैसे जो चौतरफा उपाय किये हैं, उनका असर अगली तिमाही में महसूस किया जायेगा. वैसे तो हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार…….’

Next Article

Exit mobile version