पटना : MLA अनंत सिंह को फिर रिमांड पर ले सकती है पुलिस, बढ़ेंगी मुश्किलें

पटना : लल्लू मुखिया से पुलिस रिमांड में हुई पूछताछ के बाद विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जानकारी के मुताबिक कई ऐसे सवाल थे जिनका दोनों ने अलग-अलग जवाब दिया है. दो तरह के जवाब मिलने के बाद पुलिस फिर से दोनों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 6:30 AM
पटना : लल्लू मुखिया से पुलिस रिमांड में हुई पूछताछ के बाद विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जानकारी के मुताबिक कई ऐसे सवाल थे जिनका दोनों ने अलग-अलग जवाब दिया है. दो तरह के जवाब मिलने के बाद पुलिस फिर से दोनों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे सकती है.
सूत्रों की माने तो एके 47 व भोला सिंह की हत्या के संबंध में पूछे गये सवाल में कई ऐसे जवाब थे जो अनंत सिंह व लल्लू मुखिया ने अलग-अलग दिये हैं. क्रॉस मैचिंग होने की वजह से पुलिस फिर से दोनों को रिमांड पर लेने की प्लानिंग कर दी है. इसके लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है.
लल्लू मुखिया को अपना समर्थक बताया : लल्लू मुखिया से संबंध के बारे में पुलिस ने पूछताछ किया तो अनंत सिंह ने कहा कि हम विधायक हैं और हमरा के कई लोग जानता है. लल्लू हमारा समर्थक है. दूसरी ओर विधायक ने कहा कि हमारा अपना बिजनेस है और कोई गलत पैसा नहीं है.
सभी बिजनेस मेरा अपना आदमी और वकील मिल कर देखते हैं. जानकारी मिल रही है कि पुलिस रविवार की सुबह भी एके 47 की बरामदगी मामले के बारे में कड़ाई से सवाल पूछे लेकिन विधायक ने फिर इसके बारे में नहीं पता होने की बात कह चुप्पी साध लिये. सूत्र बताते हैं कि एके 47 मामले में पुलिस विधायक से राज नहीं उगलवा सकी है.
क्या कहते हैं ग्रामीण एसपी
विधायक अनंत सिंह व लल्लू मुखिया दोनों से रिमांड की अवधि पूरी हो गयी है. इसके बाद उनको बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच उनको बेऊर जेल शिफ्ट किया गया. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई जवाब मिले हैं. लेकिन पूछताछ के दौरान क्या-क्या बातें सामने आयी हैं, इसको गुप्त रखा गया है.
केके मिश्रा, ग्रामीण एसपी.

Next Article

Exit mobile version