Advertisement
पटना : पौधारोपण में पश्चिम चंपारण अव्वल, दूसरे नंबर पर गया
ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने दी जानकारी पटना : राज्य में वन महोत्सव सह सघन पौधारोपण के तहत अब तक 38 जिलों में कुल 36 लाख 86 हजार पौधारोपण का काम पूरा किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा के तहत पौधारोपण का काम किया जा रहा है. सोमवार को […]
ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने दी जानकारी
पटना : राज्य में वन महोत्सव सह सघन पौधारोपण के तहत अब तक 38 जिलों में कुल 36 लाख 86 हजार पौधारोपण का काम पूरा किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के मनरेगा के तहत पौधारोपण का काम किया जा रहा है.
सोमवार को इसकी जानकारी ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल 50 लाख पौधों को लगाये जाने हैं. वहीं, इस वर्ष अब तक पश्चिमी चंपारण जिले में सर्वाधिक 3 लाख 57 हजार 400 तथा गया जिले में 3 लाख 19 हजार पौधारोपण िकये गये हैं. राज्य के 11 जिलों में एक लाख से अधिक की संख्या में पौधारोपण हुआ है.
मंत्री ने जानकारी दी कि ग्रामीण सड़कों के किनारे 1211 योजनाओं के तहत 3 लाख 8 हजार 400 पौधे, निजी भूमि पर 10820 योजनाओं के तहत 20 लाख 71 हजार 456 पौधे तथा जल संग्रहण क्षेत्र में 809 इकाइयों के चारों ओर 1321 योजनाओं के तहत 3 लाख 37 हजार 900 पौधे एवं अन्य प्रकार के सरकारी भूमियों पर 9 लाख 70 हजार 50 पौधे लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि निजी भूमि पर पौधारोपण से 11 हजार 69 परिवार लाभान्वित हुए हैं. साथ ही 726.550 किलोमीटर सड़कों के किनारे पौधारोपण का कार्य कराये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement