पटना : जदयू प्रदेश अध्यक्ष के लिए 19 सितंबर को होगा नामांकन
पटना : जदयू ने संगठन चुनाव की तिथियां जारी कर दी हैं. पार्टी के जिला अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय परिषद के पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे. प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रभारी अमरदीप कुमार, महासचिव रवींद्र सिंह और नवीन आर्या की मौजूदगी में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन के कार्यक्रम […]
पटना : जदयू ने संगठन चुनाव की तिथियां जारी कर दी हैं. पार्टी के जिला अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय परिषद के पदों के लिए चुनाव कराये जायेंगे. प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रभारी अमरदीप कुमार, महासचिव रवींद्र सिंह और नवीन आर्या की मौजूदगी में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन के कार्यक्रम जारी किये गये.
इसके मुताबिक 19 सितंबर को 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक नामांकन होगा. एक बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी. आधा घंटा बाद वैध नामांकन पत्रों की घोषणा होगी. शाम साढ़े पांच बजे तक नाम वापस लिये जायेंगे. जरूरत पड़ने पर 20 सितंबर को चुनाव कराये जायेंगे. इसी दिन रवींद्र भवन में नव निर्वाचित राज्य परिषद की बैठक होगी.
वहीं, 10 और 11 सितंबर को बगहा, शिवहर, कटिहार नगर, दरभंगा नगर, मुजफ्फरपुर नगर, बेगूसराय नगर, खगड़िया, भागलपुर, लखीसराय, बिहारशरीफ, बाढ़, अरवल, गया, जमुई, औरंगाबाद में जिलाध्यक्ष और राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. 11 आैर 12 िसतंबर को सुपौल, पूर्णिया नगर, सारण, नौगछिया, शेखपुरा, बक्सर, जहानाबाद में चुनाव होंगेे. 12 और 13 िसतंबर काे पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, सहरसा, मुजफ्फरपुर जिला, वैशाली, बेगूसराय जिला, भागलपुर नगर, बांका, पटना महानगर, भोजपुर, कैमूर में चुनाव होंगे. 13 और 14 िसतंबर को पूर्वी चंपारण, मधुबनी, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार जिला, मधेपुरा, दरभंगा जिला, गोपालगंज, सीवान, समस्तीपुर, मुंगेर, नालंदा जिला, पटना जिला, रोहतास और गया जिले के चुनाव होंगे.