पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिये राज्य सरकार पर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने कहा है कि बिहार में जंगल राज नहीं, राक्षस राज है. आम आदमी, बहन व बेटियों का सरेआम कत्ल किया जा रहा है.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार के कारागार अपराधियों की सबसे सुरक्षित एेशगाह बन गये हैं. अवैध एके- 47 का बाजार पनप गया है. अहंकार के नशे में धुत बेलगाम सत्तारूढ़ विधायक लोगों को धमका रहे हैं.
नीतीश का पोस्टर जदयू की हताशा का प्रतीक : राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नया पोस्टर जदयू की हताशा का प्रतीक है. बिहार में बहार का नारा अब फीका पड़ गया है. नारे में प्रयुक्त किये गये ‘ठीके’ शब्द का अपने हिसाब से भावार्थ निकालते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि ये शब्द पार्टी की बेबसी का प्रतीक है.