पटना : वैट मामलों के निबटारे के लिए नयी योजना : सुशील मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वैट के समय में विवादित मामलों के निबटारे के लिए सरकार शीघ्र एकमुश्त योजना लायेगी. वैट की तुलना में अनेक सामनों पर जीएसटी में कर की दर कम हो गयी है. कम्पोजिट स्कीम की सीमा एक से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ तथा पांच करोड़ तक के […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वैट के समय में विवादित मामलों के निबटारे के लिए सरकार शीघ्र एकमुश्त योजना लायेगी. वैट की तुलना में अनेक सामनों पर जीएसटी में कर की दर कम हो गयी है.
कम्पोजिट स्कीम की सीमा एक से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ तथा पांच करोड़ तक के टर्नओवर वालों को अब तीन महीने पर विवरणी दाखिल करने की सुविधा होगी. डेढ़ करोड़ तक टर्नओवर वाले छोटे व्यापारी भी मामूली अंशदान देकर ‘प्रधानमंत्री लघु व्यावसायी मानधन योजना’ के तहत तीन हजार रुपये मासिक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.
जिसका लालू उड़ाते थे मजाक, उससे लाखों की जिंदगी हुई आसान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि जिस सूचना तकनीक का लालू प्रसाद मजाक उड़ाते थे, उसके इस्तेमाल से लाखों लोगों की जिंदगी आसान हो गयी है. बिहार सरकार की इ-फॉर्म योजना से जुड़ कर 11 जिलों के 25 हजार से ज्यादा किसान मोबाइल एप के जरिये किराये पर कृषि यंत्र लेकर तरक्की कर रहे हैं. छात्रों के लिए मैट्रिक-इंटर के 34 साल पुराने प्रमाणपत्र तत्काल देने की व्यवस्था कर दी गयी है.
जो लोग रोज केवल नकारात्मक खबरों को जोड़ कर बिहार की छवि खराब करने पर तुले हैं, उन्हें ऐसे अनेक अच्छे बदलाव नजर ही नहीं आते. तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि दानापुर कैंट में 14 दिवसीय सेना भर्ती रैली शुरू हुई है, जिसमें 64 हजार 429 युवा शामिल होंगे. इनमें सबसे ज्यादा 33 हजार 845 युवा लालू प्रसाद के गृह जिले के हैं.