राबड़ी देवी ने बीजेपी नेता पर बोला हमला, कहा- क्यों नहीं लगाते रोजगार पैदा करने की फैक्टरी?

पटना : राष्ट्रीय जनता दल की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी नेता द्वारा गाय को लेकर दिये गये बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ऐसे मंत्रियों की बदौलत ही देश, संविधान और अर्थव्यवस्था बिगड़ी है. साथ ही बीजेपी नेता को बकवास मास्टर कहते हुए कहा है कि वह रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 12:48 PM

पटना : राष्ट्रीय जनता दल की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी नेता द्वारा गाय को लेकर दिये गये बयान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि ऐसे मंत्रियों की बदौलत ही देश, संविधान और अर्थव्यवस्था बिगड़ी है. साथ ही बीजेपी नेता को बकवास मास्टर कहते हुए कहा है कि वह रोजगार पैदा करने की फैक्टरी क्यों नहीं लगाते?

राबड़ी देवी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि ‘बकवास मास्टर से पूछो इनके घर में कितनी गाय है? अभी मेरे घर में जितनी गायें है उतनी मिलाकर इनकी सात पुश्तों ने भी नहीं पाली होंगी. मोदी सरकार के ऐसे नवरत्नों ने ही तो देश, संविधान और अर्थव्यवस्था का बेडा गर्क कर दिया है. रोजगार पैदा करने की फैक्टरी क्यों नहीं लगाते?’

मालूम हो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि ‘आनेवाले समय में नयी तकनीक के इस्तेमाल से गायों का जन्म होगा. गिरिराज सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अब तकनीक के जरिये बछिया पैदा होंगी और गायों की फैक्टरी लगा देंगे. इससे जो गाय दूध लेने लायक नहीं रहेगी, वह भी तकनीक के जरिये दूध देगी.’ हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि ‘पूरे देश में आइवीएफ और भ्रूण प्रत्यारोपण से अनुर्वर पशुधन को सरोगेट मदर के रूप उपयोग में लाया जायेगा. फैक्टरी शब्द का उपयोग गौपालक मित्रों को यह तकनीक समझाने के लिए था, ना कि लोगों की राजनीतिक फैक्टरी खोलने के लिए.’

Next Article

Exit mobile version