पटना : विवि शिक्षकों के वेतन को 737 करोड़ मंजूर

पटना : राज्य सरकार ने विवि में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियाें के वेतन एवं पेंशन के लिए पैसे जारी कर दिये हैं. शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों की विभिन्न जरूरत मसलन वेतन और पेंशन आदि के लिए कुल 733.97 करोड़ से अधिक राशि मंजूर की है. जारी की गयी राशि से वेतनादि मद में 420.16 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 7:26 AM
पटना : राज्य सरकार ने विवि में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियाें के वेतन एवं पेंशन के लिए पैसे जारी कर दिये हैं. शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों की विभिन्न जरूरत मसलन वेतन और पेंशन आदि के लिए कुल 733.97 करोड़ से अधिक राशि मंजूर की है. जारी की गयी राशि से वेतनादि मद में 420.16 करोड़ एवं गैर वेतनादि मद में 313.81 करोड़ से अधिक राशि आवंटित की गयी है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक यह राशि पंरपरागत विश्वविद्यालयों एवं उनके अंगीभूत कालेजों के शिक्षक व कर्मचारियों के वेतनादि पर खर्च की जायेगी. इसके अलावा तिलका मांझी, ललितनारायण मिथिला विश्वविद्यालय,मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के अंशकालिक शिक्षकों के मानदेय के लिए 31 करोड़ से अधिक राशि जारी की गयी है. जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि वेतनादि एवं पेंशन का भुगतान वैसे ही शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को किया जायेगा, जो विश्वविद्यालय में नियमित रूप से कार्यरत रहे और पेंशनधारी बने हैं.
पटना विश्वविद्यालय के लिए 20.38 करोड़ की राशि सहायक अनुदान वेतन, 20.36 करोड़ की राशि सहायक अनुदान गैर वेतन के लिए मंजूरी हैं. इसी तरह मगध विश्वविद्यालय में इन दोनों मदों के लिए करीब 100 करोड़, बीआरए विश्वविद्यालय के लिए करीब 110 करोड़ व अन्य विश्विवद्यालयों के लिए भी उनकी तरफ से भेजी गयी राशि भेज दी गयी है.
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के लिए 69.37 करोड़ से अधिक जय प्रकाश विश्वविद्यालय के लिए 38 करोड़ से अधिक, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के लिए 56 करोड़ से अधिक, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए 48 करोड़ से अधिक, ललित नारायण मथुरा विश्वविद्यालय के लिए 107 करोड़ से अधिक, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए 18 करोड़ से अधिक, मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के लिए सवा करोड़ से अधिक, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए 101 करोड़ से अधिक, पूर्णिया विवि के लिए 25 करोड़ से अधिक और मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए 26 करोड़ से अधिक राशि जारी की गयी है. यह समूची राशि सीएफएमएस के जरिये विश्वविद्यालयों के खाते में डाल दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version