17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना/दानापुर : ठेकेदार हत्याकांड में नहीं हुई घर की कुर्की-जब्ती

पटना/दानापुर : गोपालगंज में ठेकेदार हत्याकांड के मुख्य आरोपित अभियंता मुलरीधर सिंह व अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सिंह के घरों की कुर्की जब्ती को लेकर मंगलवार को गोपलगंज पुलिस पटना पहुंची. पुलिस दोनों आरोपितों के बनाये गये निवास शहर के पाटलिपुत्र व दानापुर पहुंची. टीम सबसे पहले जितेंद्र सिंह के निवास पाटलिपुत्र स्थित जीडी मिश्रा पथ […]

पटना/दानापुर : गोपालगंज में ठेकेदार हत्याकांड के मुख्य आरोपित अभियंता मुलरीधर सिंह व अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सिंह के घरों की कुर्की जब्ती को लेकर मंगलवार को गोपलगंज पुलिस पटना पहुंची. पुलिस दोनों आरोपितों के बनाये गये निवास शहर के पाटलिपुत्र व दानापुर पहुंची. टीम सबसे पहले जितेंद्र सिंह के निवास पाटलिपुत्र स्थित जीडी मिश्रा पथ पहुंची और वहां का मुआयना किया. लेकिन तकनीकी कारणों से जब्ती नहीं हो पायी.
पाटलिपुत्र थाना प्रभारी ने कहा कि गोपालगंज पुलिस ने जो कागजात लाये थे, वह सिर्फ फोटो कॉपी थे. जबकि कागजात का नियमानुसार अधिकारी अधिकारियों की ओर से सत्यापित होना जरूरी है. सत्यापित कागजात आने के बाद जब्ती होना शुरू हो जायेगा.
मजिस्ट्रेट नहीं होने से दानापुर में रुकी जब्ती
गोपालगंज पुलिस की टीम दानापुर पहुंची. रूपसपुर के आरा गार्डेन में श्रेया व श्यामा अपार्टमेंट में दोनों ने एक-एक फ्लैट बुक कराएं हैं. हालांकि दानापुर के मजिस्ट्रेट (दंडाधिकारी) नहीं मिलने के कारण घर की कुर्की जब्ती नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष चंद्र भानू ने बताया कि पिछले दिनों गोपालगंज में ठेकेदार रामा शंकर सिंह को जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर के सरकारी आवास पर जलने से संदेहास्पद मौत हो गयी थी.
इसी मामले में गोपालगंज पुलिस ने ठेकेदार हत्याकांड मामले में मुख्य अभियंता मुरलीधर सिंह व अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सिंह के रूपसपुर थाने क्षेत्र में बनाएं गये फ्लैट की कुर्की जब्ती करने आयी थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को दंडाधिकारी की देखरेख में कुर्की जब्ती की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें