पटना में चांदी 50 हजार रुपये के पार
पटना सिटी : पटना की सर्राफा मंडियों में बुधवार को चांदी दो हजार रुपये प्रति किलो महंगी हो गयी. इस बढ़त के बाद चांदी कच्ची 50,100 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गयी. सोना भी 150 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ कर बिठुर 38,600 व 22 कैरेट 38,450 रुपये पर पहुंच गया. कारोबारियों की […]
पटना सिटी : पटना की सर्राफा मंडियों में बुधवार को चांदी दो हजार रुपये प्रति किलो महंगी हो गयी. इस बढ़त के बाद चांदी कच्ची 50,100 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गयी. सोना भी 150 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ कर बिठुर 38,600 व 22 कैरेट 38,450 रुपये पर पहुंच गया. कारोबारियों की मानें तो वैश्विक बाजार में आयी तेजी की वजह से सोने-चांदी में तेजी आयी है. इससे कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है.