पटना : नबीनगर थर्मल से मिलेगी 660 मेगावाट बिजली, उद्घाटन कल

पटना : औरंगाबाद जिले के नबीनगर बिजलीघर के यूनिट-1 से शुक्रवार से 660 मेगावाट बिजली कॉमर्शियल उपयोग के लिए मिलने लगेगी. इस यूनिट से बिहार को 517.5 मेगावाट बिजली मिलेगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह करेंगे. समारोह की अध्यक्षता राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे. इस दौरान एनटीपीसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 7:56 AM
पटना : औरंगाबाद जिले के नबीनगर बिजलीघर के यूनिट-1 से शुक्रवार से 660 मेगावाट बिजली कॉमर्शियल उपयोग के लिए मिलने लगेगी. इस यूनिट से बिहार को 517.5 मेगावाट बिजली मिलेगी. इसका शुभारंभ केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह करेंगे. समारोह की अध्यक्षता राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे.
इस दौरान एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, काराकाट के सांसद महाबली सिंह, नबीनगर के विधायक बीरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे. इस यूनिट का 72 घंटे तक अगस्त महीने में ट्रायल किया गया था. यह ट्रायल सफल रहा था. नबीनगर में 660 मेगावाट वाले तीन यूनिट लगाये जा रहे हैं.
इन सभी से 1980 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. तीनों यूनिट शुरू हो जाने पर बिहार को इनसे 1678 मेगावाट बिजली मिलेगी. इस समय बिहार में एनटीपीसी के कहलगांव और बाढ़ बिजलीघरों से करीब 3660 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version