20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत सरकार ने राज्‍य सरकार से मांगी रिपोर्ट, बिहार के मानक पर हो सकता है विचार

अनुज शर्मा पटना : भारतीय पुलिस सेवा में भर्ती होने के लिए तय मापदंडों में बदलाव होने जा रहा है. ऊंचाई मानदंड में बदलाव और सुधार को लेकर सुझाव देने के लिए केंद्र में समिति का गठन किया गया है. इसी क्रम में भारत सरकार ने बिहार सरकार से भी रिपोर्ट मांगी है कि उनके […]

अनुज शर्मा
पटना : भारतीय पुलिस सेवा में भर्ती होने के लिए तय मापदंडों में बदलाव होने जा रहा है. ऊंचाई मानदंड में बदलाव और सुधार को लेकर सुझाव देने के लिए केंद्र में समिति का गठन किया गया है.
इसी क्रम में भारत सरकार ने बिहार सरकार से भी रिपोर्ट मांगी है कि उनके यहां पुलिस पदाधिकारी-सिपाही की बहाली किन शारीरिक मापदंडों से की जा रही है. राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेज दी है. सरकार ने सिपाही से डीएसपी नियुक्ति के शारीरिक जांच के मापदंडों की जानकारी दी है.
संभावना है कि बिहार इस मामले में भी उदाहरण बन जाये. गृह मंत्रालय में बनी समिति भारतीय पुलिस सेवा में भर्ती होने के लिए शारीरिक मापदंडों से संबंधित विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ ऊंचाई को लेकर भी गौर कर रही है.
मुख्य सचिव बिहार को भेजे गये पत्र के अनुसार कमेटी वर्तमान में आइपीएस के लिए विभिन्न श्रेणियों (आरक्षित ) को लंबाई आदि में में जो छूट मिलती है, उसकी फिर से जांच करेगी. इसके लिए वह राज्य सरकारों से विचार विमर्श कर रही है.
उसने सभी राज्यों से सिपाही से लेकर डीएसपी तक के चयन को निर्धारित फिजिकल पैरामीटर का ब्योरा मांगा है. बिहार के रिटायर्ड डीजीपी नीलमणि इन बदलाव को सुधार के रूप में देखते हैं. उनका कहना था कि समय की जरूरत के अनुसार मापदंडों को लेकर मंथन होना चाहिए.
बिहार सरकार कर चुकी है बदलाव
बिहार में तीन स्तर पर पुलिस में बहाली होती है. केंद्रीय चयन परिषद सिपाही, पुलिस अवर सेवा आयोग दारोगा और बीपीएससी डीएसपी का चयन करती है. बिहार सरकार ने पिछले माह बड़े बदलाव किये हैं.
सिपाही के लिए महिलाओं को दौड़ में दी जाने वाली छूट में एक मिनट की कटौती की है. उनको अब एक किमी की दौड़ पांच मिनट में लगानी होगी. दारोगा बहाली में दौड़-ऊंचाई दोनों में नियम बदले हैं. (विज्ञापन सं. 1/17) में सभी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उंचाई 160 सेमी थी. 21 अगस्त को निकली बहाली (विज्ञापन सं.1/19) में एससी एसटी महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी है. वहीं, दारोगा के लिए पुरुषों को 1500 मीटर छह मिनट की जगह साढ़े छह मिनट में दौड़ना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें