सरकार तय करेगी बिहार में किस रूट पर कितने ऑटो चलेंगे
परिवहन विभाग में 767 पदों पर होगी भर्ती पटना : राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राेड सेफ्टी के प्रावधानों को कड़ाई से लागू किया जायेगा. सरकार सभी सड़कों का ऑडिट करा रही है. इसी आधार पर डिवाइडर, फुटपाथ व ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा. राज्य में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों […]
परिवहन विभाग में 767 पदों पर होगी भर्ती
पटना : राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राेड सेफ्टी के प्रावधानों को कड़ाई से लागू किया जायेगा. सरकार सभी सड़कों का ऑडिट करा रही है. इसी आधार पर डिवाइडर, फुटपाथ व ओवरब्रिज का निर्माण कराया जायेगा.
राज्य में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में अगले तीन साल में 50 फीसदी कमी लाने की नीति तैयार की गयी है. 31 मार्च तक रोड सेफ्टी आॅडिट कर लिया जायेगा. शनिवार को राज्य में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. परिवहन विभाग में 767 पदों पर भर्ती होगी. 212 प्रवर्तन अवर निरीक्षक, 496 चलंत दस्ता सिपाही, 59 मोटरयान निरीक्षक की भर्ती होगी. इसकी प्रक्रिया जारी है. सभी रूट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध रहे इसके लिए ऑटो व अन्य वाहनों की संख्या निर्धारित की जायेगी.
इसके लिए पार्षदों की सलाह ली जायेगी. 10711 लोगों को सीएम परिवहन योजना का लाभ दिया गया है. बुधवार को सूचना भवन में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है. समय सीमा के अंदर इसे पूरा करने के लिए प्रदूषण जांच केंद्रों की संख्या बढ़ायी जायेगी. इ-रिक्शा खरीद में बिहार पहले नंबर पर है.
रोड सेफ्टी को लेकर होगा आॅडिट
सात सितंबर से वाहन नंबर की नीलामी
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि सात सितंबर से वाहन नंबर की नीलामी होने लगेगी. मनपसंद नंबर को शुल्क देकर एडवांस में भी बुक कराया जा सकेगा.
सीएनजी वाहन दौड़ाने की योजना
संजय अग्रवाल ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सीएनजीयुक्त वाहनों के परिचालन को बढ़ावा दिया जायेगा. पुराने वाहनों में मॉडल और वेरिएंट के अनुसार आठ कंपनियों को राज्य में सीएनजी किट लगाने के लिए अधिकृत किया गया है. पटना में पांच स्थानों पर 25 से 32 हजार में किट फिटमेंट कराया जा सकता है.
गेल की मदद से पटना से दिल्ली तक सीएनजी वाहन दौड़े, इस दिशा में काम कर रहे हैं. 15 अक्तूबर तक पटना में तीन नये सीएनजी पंप खोल दिये जायेंगे. परिवहन मंत्री और सचिव ने उन लोगों को सम्मानित किया, जिन्हाेंने अपने पुराने वाहनों में सीएनजी किट फिट कराया है.
खास बातें
पटना पुलिस की मोबाइल संख्या 9939919191 पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं
हर बीस मिनट पर पटना के ट्रैफिक की जानकारी एफएम पर दी जायेगी पेट्रोलिंग के लिए 116 वाहन, इतनी ही एंबुलेंस की जरूरत, 70 रूटों पर क्रैश रेस्क्यू व्हीकल्स की जरूरत
21 जिलाें में जिला परिवहन केंद्रों का निर्माण पूरा, 14 में निर्माण जारी, पटना व गया में भूमि की तलाश