पटना :पहले परीक्षा देर से हुई, अब रिजल्ट किया पेंडिंग

मगध विश्वविद्यालय के सेकेंड इयर के छात्रों का मामला 48 घंटे में ठीक करना था पांच दिन बीत गये पटना : मगध विश्वविद्यालय में सेकेंड इयर की परीक्षा काफी लेट से ली गयी और अब जब उसका रिजल्ट आया तो वह पेंडिंग कर दिया गया. ऑनलाइन रिजल्ट जो वेबसाइट पर दिख रहा है उसमें ‘ट्राइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 9:32 AM
मगध विश्वविद्यालय के सेकेंड इयर के छात्रों का मामला
48 घंटे में ठीक करना था पांच दिन बीत गये
पटना : मगध विश्वविद्यालय में सेकेंड इयर की परीक्षा काफी लेट से ली गयी और अब जब उसका रिजल्ट आया तो वह पेंडिंग कर दिया गया. ऑनलाइन रिजल्ट जो वेबसाइट पर दिख रहा है उसमें ‘ट्राइ आफ्टर 48 ऑवर’ लिख रहा है. 26 अगस्त को ही यूनिवर्सिटी के द्वारा रिजल्ट घोषणा सूचना आ गयी थी. जबकि 26 अगस्त से 30 अगस्त की सुबह तक यूनिवर्सिटी का ऑफिशियल वेबसाइट नहीं खुल रहा था.
30 अगस्त की शाम से छात्रों का रिजल्ट दिखने लगा. इसी में बड़ी संख्या में छात्र हैं जिनका रिजल्ट पेंडिंग बता रहा है. कहीं तो किसी-किसी क्लास में आधे से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग ही बता रहा है. करीब एक लाख छात्रों की परीक्षा ली गयी थी, उसमें काफी संख्या में छात्र लगभग हर कॉलेज में रिजल्ट पेंडिंग की शिकायतें कर रहे हैं.
ब्रांच ऑफिस से नहीं मिल पा रही जानकारी : रिजल्ट पेंडिंग के साथ 48 घंटे बाद रिजल्ट शो करने का नोटिस भी दिख रहा है. छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं. कुछ छात्रों के परिवार वाले छात्रों से बार-बार सवाल पूछ रहे हैं.
छात्र भी सशंकित हैं कि उनका क्या होगा. छात्रों का कहना है उन्होंने सारी परीक्षाएं दी हैं. छात्रों को यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि वे कहां जायें, क्योंकि यहां ब्रांच ऑफिस में परीक्षा से जुड़ी सूचनाएं नहीं मिल रही हैं. सिर्फ यही कहा जा रहा है कि इंतजार कीजिए. इस संबंध में प्रभात खबर ने जब परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह से संपर्क किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था.
छात्रों ने कहा-नहीं की गलती, फिर भी रिजल्ट पेंडिंग
केस 1
मैं एलपी शाही कॉलेज पटना, मगध यूनिवर्सिटी में सेकेंड इयर बीए का मैं छात्र हूं. मेरा सत्र (2016-19) है. सेकेंड इयर का एग्जाम 8-6-19 से 22-6-19 तक चला जिसका रिजल्ट 26 अगस्त को आया. मैं एलपी शाही का छात्र हूं मेरा सेंटर जीडीएम कॉलेज में दिया गया था. 26 अगस्त को रिजल्ट आने के बाद मगध विश्वविद्यालय के अधिकारी व्हाट्सअप पर मेरा रिजल्ट पेंडिंग, ट्राइ ऑफ्टर 48 ऑवर लिखा हुआ बता रहा है. एग्जाम में मैंने कोई गलती नहीं किया था. कॉलेज का कहना है कि यूनिवर्सिटी से कोई बात नहीं हुई हैं इसके बारे में.
आलोक कुमार सिंह
केस 2
मगध विश्वविद्यालय का स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र हूं. विश्वविद्यालय ने तीन साल के स्नातक कोर्स को चार से पांच साल में कराने का निश्चय ले रखा हैं. द्वितीय खंड की परीक्षा विलंब से हुई. परिणाम 26 अगस्त को घोषित हुई लेकिन मेरा व डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों का रिजल्ट अभी तक पेंडिंग बता रहा है.
प्रशांत कुमार
केस 3
मैं कॉलेज आॅफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस कंकड़बाग की छात्रा हूं. पार्ट-2 का रिजल्ट आ गया, पर रिजल्ट पेंडिंग और ट्राइ ऑफ्टर 48 आवर बता रहा है. लेकिन अब एक हफ्ते से अधिक हो गये लेकिन अब तक वहीं बता रहा है. मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं. रिजल्ट नहीं आने से काफी परेशान हूं.
पूजा कुमारी

Next Article

Exit mobile version