पटना : कचरा डंपिंग यार्ड की सड़क देख बिफरे नगर आयुक्त
पटना : बुधवार की सुबह आठ बजे नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय बैरिया स्थित कचरा डंपिंग यार्ड देखने पहुंचे. डंपिंग यार्ड जाने वाली सड़क की जर्जर स्थित देख बिफरे नगर आयुक्त ने एजेंसी के प्रतिनिधि से पूछा कि तेजी से काम क्यों नहीं हो रहा है. एजेंसी के प्रतिनिधि ने जवाब दिया कि दो बार […]
पटना : बुधवार की सुबह आठ बजे नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय बैरिया स्थित कचरा डंपिंग यार्ड देखने पहुंचे. डंपिंग यार्ड जाने वाली सड़क की जर्जर स्थित देख बिफरे नगर आयुक्त ने एजेंसी के प्रतिनिधि से पूछा कि तेजी से काम क्यों नहीं हो रहा है.
एजेंसी के प्रतिनिधि ने जवाब दिया कि दो बार ईंटें बिछायी चुकी हैं. लेकिन, अंचलों से आने वाली गाड़ियां बेतरतीब तरीके से कचरा गिरा देती हैं. इससे समस्या अधिक है. एजेंसी की बात सुनने के बाद नगर आयुक्त ने बांकीपुर अंचल के कार्यपालक अभियंता को सख्त निर्देश दिया कि एग्रीमेंट की फाइल की सारी प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र उपलब्ध कराएं और समय-सीमा में सड़क बनाने का काम पूरा करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
कचरे के ढेर को खत्म करना शुरू करें : डंपिंग यार्ड के मुहाने पर कचरे का ढेर लगा था. सामने कचरे का पहाड़ देख नगर आयुक्त ने अंचल अधिकारियों से पूछा कि कचरे का निष्पादन क्यों नहीं हो रहा है. कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मुहाने पर कचरे का ढेर होने की वजह से सेकेंडरी प्वाइंट से कचरा लाने में परेशानी होती है.
लेकिन नगर आयुक्त ने कहा कि आसपास के ग्रामीणों से संपर्क करें, ताकि सड़क व गड्ढा भरने के लिए कचरे का उपयोग कर सकें. इससे बड़ी मात्रा में कचरे का निष्पादन होगा. इसके साथ ही निर्देश दिया कि कचरे के ढेर को खत्म करने के लिए प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें. इस मौके पर पटना सिटी व कंकड़बाग के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ-साथ कार्यपालक अभियंता, सिटी मैनेजर आदि उपस्थित थे.