बिहटा : कोइलवर पुल के एप्रोच रोड के लिए जमीन की समस्या होगी दूर
बिहटा : कोइलवर में सोन नद पर बन रहे पुल के एप्रोच रोड के लिए जल्द ही पटना और भोजपुर के जिलाधिकारी जमीन मुहैया करायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को आरा के चरपोखरी जाने के क्रम में इस निर्माणाधीन पुल का जायजा लेने के बाद दोनों जिलों के डीएम को यह निर्देश दिया. इस […]
बिहटा : कोइलवर में सोन नद पर बन रहे पुल के एप्रोच रोड के लिए जल्द ही पटना और भोजपुर के जिलाधिकारी जमीन मुहैया करायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को आरा के चरपोखरी जाने के क्रम में इस निर्माणाधीन पुल का जायजा लेने के बाद दोनों जिलों के डीएम को यह निर्देश दिया.
इस दौरान सीएम ने सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे आम लोगों की बातों को ध्यान में रखते अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी समस्या आ रही हो उसे हमारे संज्ञान में दें, ताकि उस पर कार्रवाई कर अविलंब सुलझाया जा सके. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पूर्व से सोन नद में मौजूद पुल पर वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण भारी जाम लग रहा है.
ऐसे में इस पुल को जितना जल्दी हो निर्माण कार्य पूरा कर मार्च तक चालू करें. उन्होंने एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ ही पुल का निर्माण कर रही कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि करीब डेढ़ किमी के इस पुल में 37 पाये हैं.
एलएचएस व आरएचएस के सारे पिलर का काम पूरा हो गया है. एलएचएस के 20 पिलरों पर सिग्मेंट चढ़ा दिया गया है. एक महीने में चार पिलर का काम हम पूरा कर ले रहे हैं. चार महीने में एलएचएस के तीन लेन का काम पूरी तरह समाप्त हो जायेगा. पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाने में जमीन अधिग्रहण से संबंधित कुछ समस्याएं हैं.
गौरतलब है कि सोन में बन रहे इस पुल की डिजाइन पहले फोरलेन की थी. इसके बाद में छह लेन कर दिया गया. जुलाई तक इसके पूरा होने की समय सीमा निर्धारित थी, लेकिन एप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पुल के निर्माण में विलंब होता गया.