शिक्षक नियोजन : 1327 पदों के लिए आवेदन आज से
पटना : पटना जिला परिषद के क्षेत्र के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 1327 पदों पर नियोजन के लिए शुक्रवार 6 सितंबर से आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिए सरकार जिला परिषद से गुरुवार को औपचारिक अनुमति मिल गयी है. पटना में आवेदन लेने की प्रक्रिया करीब 10 दिन देरी से शुरू हुई […]
पटना : पटना जिला परिषद के क्षेत्र के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 1327 पदों पर नियोजन के लिए शुक्रवार 6 सितंबर से आवेदन लिये जायेंगे.
इसके लिए सरकार जिला परिषद से गुरुवार को औपचारिक अनुमति मिल गयी है. पटना में आवेदन लेने की प्रक्रिया करीब 10 दिन देरी से शुरू हुई है. प्रदेश के अन्य जिलों में आवेदन लेने की प्रक्रिया 26 अगस्त से ही प्रारंभ हो चुकी है.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) और नियोजन प्रक्रिया के नोडल अधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि जिला परिषद के लिए आवेदन अशोक राजपथ स्थित टीके घोष अकादमी में कार्यालयीन समय में जमा किये जाने हैं.
आवेदन 26 सितंबर तक लिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि माध्यमिक स्कूलों के लिए 696 और उच्च माध्यमिक के लिए 631 रिक्तियां हैं. इनके विरुद्ध आवेदन किये जाने हैं. केशव प्रसाद ने कहा है कि अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया में सतर्कता और स्पष्टता बरतनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि नगर निगम परिक्षेत्र के लिए माध्यमिक और उच्चतम माध्यमिक स्कूलों के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी लंबित है. उम्मीद है कि शुक्रवार को इस संदर्भ में जरूरी निर्णय हो जाये. इस संदर्भ में संबंधित अफसरों की उच्चस्तरीय बैठक रखी गयी है.